खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव,स्कूल के बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सुंदर कार्यक्रम किए प्रस्तुत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में प्रभु श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का के शुभारंभ श्री हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ का गायन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा श्री रामचरितमानस पर आधारित सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की पुस्तकें वितरित कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित कर श्री हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री हनुमान जन्मोत्सव सनातन धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है जो शक्ति, भक्ति और निष्ठा का प्रतीक है। हनुमान जी के जीवन से लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और निष्ठा से काम करने की शिक्षा प्राप्त होती है।
भगवान श्री हनुमान जी हमें जीवन में सकारात्मक और आशावादी रहने के लिए प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, रमेश जोशी, सुरेंद्र रावत, अशोक जोशी, मनीष ठाकुर, ऊषा भट्ट, लिंसी त्यागी, शिल्पा सक्सेना, हेमलता बोरा, ऊषा चौसाली, दीपा भट्ट, दीपा डसीला, कमला राय, चामू दानू, राहुल कुमार, नरसिंह कुंवर, रेनू उपाध्याय, उधम सिंह, बालकृष्ण थापा, पूरन पाण्डेय व समस्त शिक्षकों ने अभिभावकों, क्षेत्र वासियों, प्रदेशवासियों व देशवासियों को विद्यालय परिवार की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles