खटीमा(चकरपुर)- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर खटीमा पुलिस द्वारा संधिग्धो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी पुलिस टीम को बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वाहन चैकिंग के दौरान चकरपुर सानिया नाले के पास से एक युवक अनुज सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा निवासी चांदपुर बिरिया मझोला को चोरी की बाइक के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा बरामद मोटर साइकिल चकरपुर इलाके से पिछले साल अक्टूबर माह में चोरी की गई थी। बाइक चोर युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उक्त बाइक चोरी के बाद उसने चकरपुर के पंथा गोठ जंगलों में छुपाई थी।जिसे आज वह बेचने हेतु जा रहा था।इसी दौरान पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बाइक चोर की निशान देही पर चकरपुर इलाके के जंगलों से दो अन्य चोरी की बाईकों को भी बरामद किया है।जिनको खटीमा क्षेत्र से चोरी किया गया था।
आरोपी युवक अर्जुन सिंह राणा के खिलाफ बाइक चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे पुलिस टीम के द्वारा न्यायालय में पेश किया गया है।वही चोरी की तीन बाइक सहित बाइक चोर युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी, हेड कांस्टेबल भोपाल चंद, कांस्टेबल मोहम्मद मोहसिन, कांस्टेबल कमल पाल, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश, कांस्टेबल सांतालाल व कांस्टेबल पूरन सिंह शामिल रहे।