चम्पावत जनपद में कूडो खेल एसोसिएशन का हुआ गठन,मदन महर संरक्षक तो विजय रावत अध्यक्ष बने,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के बनबसा में कूडो खेल एसोशिएशन गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। कूडो खेल संगठन से जुड़े लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजन कर जानकारी दी कि चम्पावत जिले में कूडो खेल के विकास हेतु कूडो एसोसिएशन चम्पावत का गठन किया गया है जिसमें एबीसी अल्मा मेटर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मदन महर को संरक्षक विजय रावत अध्यक्ष पंकज गोयल को उपाध्यक्ष दीपक कालाकोटी सचिव खष्टी जोशी सचिव अमन सिंह रावत कोषाध्यक्ष तथा कृष्णकांत कौशल रुचि राणा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

बनबसा में प्रेस वार्ता करते कूडो खेल एसोशिएसन के पदाधिकारी

कूडो खेल के नव मनोनीत संरक्षक मदन सिंह महर ने बताया कि बनबसा में कूडो खेल एसोसिएशन का गठन चम्पावत जिले में कूडो खेल के विकास के लिए किया गया है। कूडो खेल के माध्यम से सीमान्त जिले के खिलाड़ी राज्य,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। जल्द ही एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के लिए जिले में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर उन्हें प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने योग्य बनाया जाएगा।

इसके साथ ही महर ने बताया कि कूडो एसोसिएशन चम्पावत देवभूमि कूडो मार्शल आर्टस सोसायटी द्वारा मान्यता प्राप्त है। तथा जिले में कूडो खिलाड़ियों के लिए काम करेगी साथ ही प्रदेश महासचिव विजय रावत ने बताया की कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के वन मैंन वन फेडरेशन स्पोर्ट्स डेवलपमेंट 2011 के नियम के तहत उनका किसी भी अन्य खेल में कोई पद या किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्हें उत्तराखंड में कूडो खेल के विकास हेतु प्रदेश का महासचिव बनाया गया है और बताया कि केंद्रीय मंत्री ने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ओपीडी को खेल विभाग भारत सरकार के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए विगत 11 दिसंबर 2020 को खेलों में भी सरकारी नौकरी देने का सर्कुलर जारी कर दिया था। जिसके अंतर्गत कूडो खेल को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

एसोशिएशन के अनुसार कूडो के खिलाड़ियों को अब सभी विभागों में खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी इसका श्रेय कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के चेयरमैन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अध्यक्ष हंशी मेहुल वोरा महासचिव विसपी खराड़ी ,कोषाध्यक्ष जेस्मिन मकवाना को दिया। प्रदेश सदस्य संदीप पाठक जिला उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों से वार्ता कर उन्हें आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों के विकास हेतु हर संभव मदद की जाएगी इस अवसर पर रमेश चंद भावना कन्याल, रितु राणा, संतोष बिष्ट, मोहित कुमार, निखिल गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया
यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page