बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के बनबसा में कूडो खेल एसोशिएशन गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। कूडो खेल संगठन से जुड़े लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजन कर जानकारी दी कि चम्पावत जिले में कूडो खेल के विकास हेतु कूडो एसोसिएशन चम्पावत का गठन किया गया है जिसमें एबीसी अल्मा मेटर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मदन महर को संरक्षक विजय रावत अध्यक्ष पंकज गोयल को उपाध्यक्ष दीपक कालाकोटी सचिव खष्टी जोशी सचिव अमन सिंह रावत कोषाध्यक्ष तथा कृष्णकांत कौशल रुचि राणा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
कूडो खेल के नव मनोनीत संरक्षक मदन सिंह महर ने बताया कि बनबसा में कूडो खेल एसोसिएशन का गठन चम्पावत जिले में कूडो खेल के विकास के लिए किया गया है। कूडो खेल के माध्यम से सीमान्त जिले के खिलाड़ी राज्य,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। जल्द ही एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के लिए जिले में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर उन्हें प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने योग्य बनाया जाएगा।
इसके साथ ही महर ने बताया कि कूडो एसोसिएशन चम्पावत देवभूमि कूडो मार्शल आर्टस सोसायटी द्वारा मान्यता प्राप्त है। तथा जिले में कूडो खिलाड़ियों के लिए काम करेगी साथ ही प्रदेश महासचिव विजय रावत ने बताया की कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के वन मैंन वन फेडरेशन स्पोर्ट्स डेवलपमेंट 2011 के नियम के तहत उनका किसी भी अन्य खेल में कोई पद या किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्हें उत्तराखंड में कूडो खेल के विकास हेतु प्रदेश का महासचिव बनाया गया है और बताया कि केंद्रीय मंत्री ने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ओपीडी को खेल विभाग भारत सरकार के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए विगत 11 दिसंबर 2020 को खेलों में भी सरकारी नौकरी देने का सर्कुलर जारी कर दिया था। जिसके अंतर्गत कूडो खेल को भी शामिल किया गया है।
एसोशिएशन के अनुसार कूडो के खिलाड़ियों को अब सभी विभागों में खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी इसका श्रेय कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के चेयरमैन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अध्यक्ष हंशी मेहुल वोरा महासचिव विसपी खराड़ी ,कोषाध्यक्ष जेस्मिन मकवाना को दिया। प्रदेश सदस्य संदीप पाठक जिला उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों से वार्ता कर उन्हें आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों के विकास हेतु हर संभव मदद की जाएगी इस अवसर पर रमेश चंद भावना कन्याल, रितु राणा, संतोष बिष्ट, मोहित कुमार, निखिल गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।