वन विभाग व एसटीएफ कुमाऊं ने अंतराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर तोताराम को किया इंडो नेपाल बॉर्डर खटीमा से गिरफ्तार,वन अपराधों को लेकर कई राज्यो में है दर्ज मुकदमें

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- अंर्तराष्ट्रीय वन जीव तस्कर तोताराम को पकड़ने में खटीमा वन विभाग व एसटीएफ कुमाऊं को बड़़ी सफलता प्राप्त हुई है। अंर्तराष्ट्रीय वन तस्कर तोताराम उर्फ बीरबल उर्फ गोपी पर उत्तराखण्ड के अलावा अन्य प्रदेशों में भी वन्य जीव तस्करी के मामले दर्ज है।

तोताराम अंतराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर

मंगलवार को वन विभाग की टीम ने तोताराम को खटीमा नेपाल सीमा के जंगलों से गिरफ्तार किया है। तोताराम वन्य जीव अपराध के कई मामलों में वर्ष 2012 से वांछित व फरार चल रहा था। अंर्तराष्ट्रीय वन तस्कर तोताराम पर खटीमा रेंज में केस सं0 31/खटीमा/2009-10 जिसका केस न्यायालय मे मूल वाद संख्या 407/12 वर्तमान में न्यायालय वाद सं0 1223/18 विचाराधीन चल रहा था। जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट खटीमा ने बीरबल उर्फ तोताराम निवासी सम्भाल का सब्जी मण्डी के पास पानीपत हरियाणा के विरूद्व गैर जमानती वारंट जारी किया था।

यह भी पढ़ें 👉  जिला कराटे प्रतियोगिता में डायनेस्टी के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीत क्षेत्र का नाम किया रोशन,जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के तत्वाधान आयोजित प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

तोताराम को खटीमा में सक्रिय होने की सूचना उच्चाधिकारियों को प्राप्त हो रही थी जिसके लिए वन विभाग एटीएफ व एसटीएफ पुलिस की टीम के साथ खटीमा रेंज को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गये थे। मंगलवार को टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सूचना के आधार पर खटीमा रेंज के नखाताल कम्पार्टमेंट नम्बर 1 क्षेत्र से कांबिंग कर तोताराम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कांबिंग के दौरान नखाताल कक्ष संख्या 1 नेपाल सीमा के पास में नेपाल सीमा में प्रवेश करने से पहले तोताराम को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका मेडिकल/ कोविड 19 चिकित्सा परिक्षण करा न्यायिक मजिस्ट्रेट खटीमा के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी कारागार भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में,“डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी” — स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अपील

अंतराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर तोताराम को पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ के एसआई ब्रजभूषण गुरूरानी, कांस्टेबल महेन्द्र गोस्वामी, प्रमोद सिंह रौतेला, संजय कुमार, रियाज अख्तर व वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह मनराल, वन दरोगा संतोष भण्डारी व भैरव सिंह बिष्ट मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles