विद्युत विभाग का चंपावत में खुला नया सर्किल, टनकपुर में होगा मुख्यालय,नरेंद्र सिंह टोलिया बनाए गए हैं सर्किल के पहले अधीक्षण अभियंता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत को हिमालयी राज्यों का आदर्श जिला बनाने के क्रम में जिले के विकास में नई कड़ियां जुड़ती जा रही हैं। जिले का तेजी से विकास करने के लिए अब विद्युत विभाग का यहां नए सर्किल खोला गया है।

जो कुमाऊं क्षेत्र का छठा सर्किल होगा। इसमें चंपावत समेत खटीमा एवं सितारगंज विद्युत वितरण खंड शामिल किए गए हैं। सर्किल के पहले अधीक्षण अभियंता के रूप में नरेंद्र सिंह टोलिया की यहां नियुक्ति की गई है। जिन्होंने हल्द्वानी सर्किल से आकर यहां अपना कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

अधीक्षण अभियंता टोलिया इससे पूर्व चंपावत में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रह चुके हैं। जिन्होंने यहां विद्युतीकरण के तमाम कार्य संपादित किए थे। टोलिया विभाग में एक काम करने वाले अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं इसीलिए मुख्यमंत्री धामी द्वारा इन्हें विशेष रूप से यहां भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के अनुसार नए सर्किल खुलने से जहां दूरांचलो को विद्युत प्रकाश से रोशन करने में तेजी आएगी वहीं जिले के नियोजन में देश के विभिन्न प्रांतो से यहां आ रहे उद्यमियों की विद्युत संबंधित समस्याओं का तात्कालिक समाधान करने में भी काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles