बनबसा में रामलीला मंचन की धूम,अंगद-रावण संवाद ने मंचन के स्तर को दी नई ऊंचाईयां,बनबसा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में कई दशकों से रामलीला का हो रहा सफल मंचन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में इन दिनों कुमाऊनी रामलीला की धूम है, चंपावत जिले के बनबसा में भी बनबसा रामलाल कमेटी के द्वारा प्रथम नवरात्र से भजनपुर इंटर कॉलेज प्रांगण में रामलीला का मंचन किया जा रहा है।रामलीला कमेटी की अध्यक्ष विमला सजवान के निर्देशन में रामलीला मंचन के नवें दिन रावण अंगद-संवाद मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

रावण व अंगद के पात्रों के बेहतरीन अभिनय ने रामलीला देखने पहुंचे दर्शकों को बांधे रखा।अंगद रावण संवाद मंचन को नई ऊंचाइयों पर ले जाता दिखा।इस अवसर पर अतिथि के रूप में बनबसा बैराज यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत वर्मा,डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी खटीमा के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र भट्ट,मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी,वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल ने शिरकत की।साथ ही बेहतरीन रामलीला मंचन हेतु रामलीला कमेटी व अभिनय कर रहे स्थानीय पात्रों की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा : डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व,नन्हे बच्चों ने रामचरितमानस के अनेक किरदारों में दशहरा आयोजन में किया प्रतिभाग

बनबसा रामलीला कमेटी की अध्यक्ष विमला सजवान ने कहा की बीते कई दशकों से बनबसा नगर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है।दस दिनों के इस मंचन में स्थानीय कलाकार अपनी अद्भुद कला का प्रदर्शन कर आराध्य प्रभु श्रीराम के मंचन को सफल बनाते है।बनबसा रामलीला कमेटी का इस आयोजन से मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति अपने धार्मिक आयोजनों को अनवरत जारी रख उन्हे नई पीढ़ी में हस्तांतरित करना है।रामलीला का आयोजन केवल एक मंचन ना हो दस दिनों का वो महा यज्ञ है जिसमे बनबसा क्षेत्र की आवाम बड़चड़ कर हर वर्ष प्रतिभाग करती है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा विकास खंड में शिक्षा विभाग का अभिनव प्रयोग,राजकीय विद्यालय के एक हजार बच्चो को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट आयोजित कर प्रत्येक विद्यालय के सफल तीन प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित,स्वास्थ्य एव शिक्षा जागरूकता सेमिनार का भी हुआ आयोजन। कैरियर संबंधित विषय पर भी बच्चो का हुआ मार्गदर्शन

इस अवसर पर बनबसा यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत वर्मा,मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी,वरिष्ट पत्रकार बाबू लाल यादव,रामलीला कमेटी की अध्यक्ष विमला सजवान,उमेद सिंह नेगी,हरीश पांडे,कमलेश भट्ट,राम सिंह सामंत, एल एम आर्य,बुद्धि बल्लभ पांडे,प्रकाश गोस्वामी,कमलेश भट्ट,देवेंद्र कापड़ी,माया कापड़ी,दीपा बिष्ट सहित धर्म प्रेमी जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा में स्वच्छता जागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles