जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हुई संपन्न,लोहाघाट ने पहला बनबसा ने दूसरा टनकपुर ने तीसरा तथा बाराकोट ने प्राप्त किया चौथा स्थान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

लोहाघाट(चंपावत)- चम्पावत जनपद में चल रही जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न हो गई।इस प्रतियोगिता में लोहाघाट ने प्रथम बनबसा ने द्वितीय टनकपुर ने तृतीय तथा बाराकोट ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।खेल महाकुंभ के तहत जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: उत्तराखंड अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के मोहन राम बने चम्पावत के जिलाअध्यक्ष, जल्द होगा कार्यकारिणी का विस्तार

प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लोहाघाट ने पहला बनबसा ने दूसरा टनकपुर ने तीसरा एवं बाराकोट ने चौथा स्थान प्राप्त किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने समारोह पूर्वक खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग की जुगलबंदी से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लगातार अवसर मिलते जा रहे हैं। उन्होंने कराटे के क्षेत्र में यहां के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच में पहुंचाने के लिए कराटे कोच दीपक अधिकारी एवं जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट के प्रयासों को सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के दो घंटे के भीतर शासनादेश जारीजैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु शासनादेश निर्गत

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में बाराकोट जैसे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं द्वारा सुविधा संपन्न क्षेत्र के युवाओं से स्पर्धा करना यह दर्शाता है कि कराटे एवं अन्य खेलों को किस प्रकार बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।शिक्षक शंकर सिंह अधिकारी के संयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत ने मुख्य अतिथि सहित सभी आयोजकों खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस ने 16.66 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार,हल्द्वानी निवासी स्मैक तस्कर बिना नंबर की बाइक से कर रहा था स्मैक का परिवहन

संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खडायत ने किया। निर्णायक के रूप में विजय रावत, दीपक सिंह, प्राची ओली, साक्षी बिष्ट, राहुल सामंत, वत्सला जोशी, किरण राय ने सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व वीओ हरीश जोशी ने भी अपनी उपस्थिति कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अंत में सफल आयोजन के लिए दीपक अधिकारी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट एवं जसवंत खडायत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles