पूर्णागिरि मुख्य मंदिर तक पहाड़ी में हुए भू-धंसाव की जांच हेतु जिलाधिकारी ने जांच कमेटी की गठित,अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में जांच कमेटी ने ठुलीगाड़ से पूर्णागिरि मुख्य मंदिर तक नौ किमी का किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग अंतर्गत ठुलीगाड़ से पूर्णागिरि मुख्य मंदिर तक नौ किमी के दायरे में सड़क और पहाड़ी में हुए भू-धंसाव की जांच हेतु एक जांच कमेटी जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई है। जांच कमेटी द्वारा मंगलवार को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। कमेटी जल्द रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौपेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

मंगलवार को अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा के नेतृत्व में जांच कमेटी ने ठुलीगाड़ से पूर्णागिरि मुख्य मंदिर तक नौ किमी का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच कमेटी ने मुख्य मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यों के अलावा अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया। 9 किमी दायरे में जहां भी भू-धंसाव वाली जगह पाई जाएगी उनका ट्रीटमेंट किया जाएगा। बीते कुछ समय पूर्व भैरव मंदिर के आसपास भू-धंसाव और पहाड़ी पर दरारें सामने आई थी।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगवत पाटनी, एसडीओ वन नेहा चौधरी, रेंजर गुलजार हुसैन, सहायक अभियंता लोनिवि विभोर गुप्ता, डीडीएमओ मनोज पांडेय, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता नीतू जोशी, मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी,उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles