खटीमा: निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ,डॉक्टर प्रदीप सिंह ने फीता काट किया चुनाव अभियान का शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही खटीमा के डॉक्टर प्रदीप सिंह बड़वाल की धर्म पत्नी रूमाना नकवी बड़वाल ने अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ सितारगंज रोड स्थित भूड़ में फीता काटकर अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। वहीं चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होते ही नकवी का चुनाव प्रचार अभियान की शुरुवात हो गई।

अध्यक्ष प्रत्याशी नकवी ने अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ डोर टू डोर घूम कर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।इस दौरान कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों में भारी जोश व उत्साह देखा गया साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाए तथा रुमाना नकवी को जीताने की अपील की।रूमाना नकवी ने इस अवसर पर कहा की उनका किसी से भी मुकाबला नहीं है,उन्होंने व उनके पति ने निस्वार्थ भाव से जो आज तक जन सेवा की है,इसलिए नगर की जनता के आशीर्वाद से ही वह चुनावी मैदान में उतरी है।उन्हे विश्वास है की जनता का भारी समर्थन उन्हे मिलेगा।

इस दौरान डॉक्टर प्रदीप सिंह बड़वाल, फरियाद, दानिश तिरमिजी, इमरान, जावेद, अफजल, शोबिया, डॉक्टर दाबर, कौशल्या, शांति देवी, प्रमोद, इरफाना नकवी, जाहिद अजरी, जवि तथा रेशमा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रशिक्षण अभियान का हुआ शुभारम्भ,पर्यावरण संरक्षण व पॉलिथीन उन्मूलन की दी गई जानकारी
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बॉबी की चुनावी वैतरणी पार कराने कांग्रेसी विधायक भुवन कापड़ी व गोपाल सिंह राणा बहा रहे ठंड में भी पसीना,कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर का प्रचार प्रसार हुआ तुफानी,कांग्रेस द्वारा डोर टू डोर व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रचार कर जनता से की जा रही वोट की अपील

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles