

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। चंपावत जिले के एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में बनबसा पुलिस की स्मैक तस्कर से जगबुडा पुल से लगे इलाके में मुठभेड़ हुई है।जिसमे स्मैक तस्कर ने भागने के दौरान एसओजी व पुलिस टीम पर फायर झोंके है।जिस पर पुलिस की जवाबी कार्यवाही में चलाई गोली से नानकमत्ता निवासी स्मैक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है।वही एसओजी टीम ने घायल स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर इलाज हेतु टनकपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
चंपावत जिले में स्मैक तस्कर के एनकाउंटर का यह पहला मामला सामने आया है। इससे पूर्व उधम सिंह नगर हरिद्वार सहित तमाम जनपदों में नशे तस्करों के खिलाफ एनकाउंटर की कार्रवाई की गई है। वही चंपावत जिले में बनबसा थाना अध्यक्ष के सफल कार्यकाल उपरांत एसओजी इंचार्ज चंपावत का कर संभालते ही उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जगवान ने नशे की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही में नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे एसओजी टीम इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवान के नेतृत्व में पूर्व सूचना पर बनबसा थाना पुलिस के साथ चेकिंग अभियान पर थी।इसी दौरान खटीमा की तरफ से आई बाइक को जब एसओजी टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने बाइक को जगबूड़ा पुल से आगे हड्डी नदी की तरफ भगा दिया।वही एसओजी टीम व पुलिस के द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्ति बाइक छोड़ नदी की तरफ भागने लगा,खुद को पुलिस के चुंगल से बचाने हेतु उक्त व्यक्ति ने एसओजी व पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया।
वही एसओजी इंचार्ज व पुलिस की जवाबी फायरिंग उक्त व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया।जिसे मौके पर ही एसओजी टीम द्वारा दबोच लिया गया।वही प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति की पहचान स्मैक तस्कर मंगत सिंह उर्फ मंगी निवासी गिद्धौर नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है।एसओजी की इस कार्यवाही में स्मैक तस्कर से 190 ग्राम स्मैक व एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।फिलहाल घायल स्मैक तस्कर का इलाज टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जहां पर घायल स्मैक तस्कर से पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई है।
गौरतलब है की जिले के कप्तान अजय गणपति के नेतृत्व में लगातार नशे के खिलाफ दिए निर्देश के क्रम में जिले के विभिन्न थानों में नशे तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है,वही जिले में पहली बार हुए नशा तस्कर पर इनकाउंटर में भी जिले के कप्तान के एसओजी को मिले निर्देश है की नशे के खात्मे के खिलाफ हर संभव कार्यवाही की जाए।ताकि सीएम धामी के 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
वही उक्त कार्यवाही में एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवान एसओजी की टीम व बनबसा थाना पुलिस टीम मौजूद रही।





