थारू जनजाति समाज के राहुल राणा की संदिग्ध मौत के बाद न्याय के लिए भटक रहा राहुल का परिवार,पुलिस से मिल रहा मात्र आश्वासन,आखिर कब मिलेगा पीड़ित परिवार को न्याय?

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
मृतक राहुल की बहन प्रतिमा राना

नानकमत्ता (उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता निवासी सुखदेव सिंह राना का परिवार अपने इकलौते पुत्र की मौत के बाद पिछले दो माह से न्याय के लिए भटक रहा है। अपने पुत्र की हत्या की आशंका के बाद 5 लोगों पर नाम दर्ज रिपोर्ट लिखाए जाने के बाद पुलिस द्वारा अभी तक कार्रवाई न किए जाने से आहत परिवार ने मीडिया के समक्ष पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

मृतक राहुल राना

हम आपको बता दे 15 अप्रैल 2023 को इकलौते बेटे राहुल राणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद लगातार बीते 2 माह से नानकमत्ता के सलमत्ता ग्राम निवासी सुखदेव सिंह राणा अपनी दो बेटियों के साथ न्याय हेतु थाने- थाने भटक रहे है। बेटे की मौत के बाद खटीमा, चंपावत व चोरगलिया थाने में चक्कर लगाने के बाद जहां अंत में बेहद मुश्किल से उनके बेटे की संदिग्ध मौत पर चोरगलिया थाने में पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखी गई। वही नानकमत्ता के नौगजा पूरनगड़ ग्राम निवासी पांच लोगो के खिलाफ राहुल की हत्या की नामजद रिपोर्ट लिखाए जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे पीड़ित परिवार बेहद आहत है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

इस पूरे मामले में मृतक राहुल राणा के पिता सुखदेव राणा व उनकी बहन प्रतिमा राना का कहना है कि 15 अप्रैल 2023 को राहुल अपने मोबाइल को सही कराने खटीमा आया था। वही घर न पहुंचने पर उनके द्वारा जब फोन करके राहुल से पूछा गया तो राहुल ने बताया कि वह अपने साथ के लड़कों के साथ बयांधुरा मंदिर मार्ग के कुमिया नाला घुमाने ले गए है। इसके बाद उनके पास शाम को फोन आता है कि राहुल गंभीर अवस्था में खटीमा के नागरिक अस्पताल में भर्ती है। जब वह नानकमत्ता से खटीमा के नागरिक अस्पताल पहुंचते हैं तो राहुल मृत अवस्था में मोर्चरी में पढ़ा था। राहुल के सिर, पैर सहित तमाम स्थानों पर चोट के निशान थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि राहुल की नाले में डूबने से मौत हो गई। जबकि उसके शरीर को देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि राहुल की मारपीट करने के बाद हत्या की गई है।

उक्त मामले में खटीमा थाने में 17 अप्रैल को तहरीर उनके द्वारा दी गई थी। लेकिन 10 से 15 दिन पुलिस द्वारा घुमाने के बाद उन्हें बताया गया कि उक्त मामला चंपावत जनपद थाना क्षेत्र का है, चंपावत जिले के थाने में पहुंचने पर चंपावत पुलिस ने भी उक्त मामले को अपने क्षेत्र का ना होना कहकर चोरगलिया थाने भेज दिया। बमुश्किल चोरगलिया थाना पुलिस ने उनका मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन अभी तक नाम दर्ज पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जबकि उन्हें सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है। उनका परिवार दो माह से लगातार राहुल को न्याय दिलाने हेतु भटक रहा है। सुखदेव सिंह व राहुल की बहन प्रतिमा ने राहुल की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही राहुल की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी उन्होंने पुलिस निवेदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

गौरतलब है की 18 साल के अपने इकलौते बेटे राहुल को खोने के बाद नानकमत्ता निवासी सुखदेव व उनका परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा,वही अब न्याय की उम्मीद में लगातार थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित परिवार लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली से आहत न्याय की उम्मीद लगा रहा पीड़ित परिवार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी भी या नहीं इस पशोपेश में पड़ा हुआ है।फिलहाल राहुल के पिता के अनुसार नानकमत्ता नौगजा के पांचों आरोपी युवकों ने घटना स्थल पर मृतक राहुल के कपड़े जूते व खाना तक जला दिया है।लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी युवकों से पूछताछ तक नही कर पाई है। जबकि राहुल की मौत के बाद लगातार वह से न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

चोरगलियां थाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते पांचों आरोपियों के द्वारा उनके परिवार को अब धमकाया भी जा रहा है। फिलहाल अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद जहां सुखदेव सिंह का परिवार सदमे में है वही राहुल को न्याय दिलाने के लिए लगातार कानून की चौखट पर दस्तक दे पुलिस से न्याय की उम्मीद लगा रहा है। लेकिन देखने वाली बात यह है आखिर कब तक पुलिस इस संदिग्ध मौत मामले में जांच कर राहुल की मौत से परदा उठाती है। साथ इस बात का भी खुलासा कब तक करती है की मौत अगर डूबने से हुई तो शरीर पर चोट व मृतक के पैर पर जलने के निशान आखिर कैसे आए। फिलहाल पीड़ित परिवार अब शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles