उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि मेले का 19 मार्च से होगा आगाज, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे मेले का विधिवत उद्घाटन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- हर वर्ष की भांति इस बार भी होली पर्व के अगले दिन लगने वाले उत्तराखंड के चंपावत जनपद के टनकपुर में स्थित मां पूर्णागिरि मेले का आगाज होने जा रहा है।19मार्च शनिवार के दिन अपराहन 3बजे ठुलीगाड़ में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन द्वारा मां पूर्णागिरि मेले की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।मां पूर्णागिरी मेला 19मार्च से 15जून की अवधि तक संचालित किया जाएगा।

हम आपको बता दें कि टनकपुर में लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले का आयोजन टनकपुर तहसील प्रशासन मां पूर्णागिरी मंदिर समिति व जिला पंचायत चंपावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। मां पूर्णागिरि मेला मजिस्ट्रेट व पूर्णागिरी तहसील के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के अनुसार लगभग तीन माह की अवधि तक लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश सड़क बिजली, पानी, शौचालय पेयजल सहित सभी व्यवस्थाओं को संबंधित विभागों के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भी सभी संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है साथ ही मेला क्षेत्र व टनकपुर में पार्किंग व अन्य मेला व्यवस्थाओं को पूर्व की भांति मेले से पूर्व स्थापित किया गया है।मां पूर्णागिरी में देश के कोने कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोविड गाइड लाइन के अनुसार दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है। वही मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने मां पूर्णागिरी धाम में आने वाले मेलार्थियों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने, मास्क का प्रयोग करते हुए दर्शनों को करने की अपील की है।

जबकि मेला सुरक्षा को लेकर सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा के अनुसार मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है।पुलिस,पीएसी फायर सर्विस व एसएसबी के द्वारा मेला सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जायेगा।मेला क्षेत्र में होने आवागमन पर सुरक्षा तंत्र की सुरक्षा के मद्देनजर पैनी निगाह रहेगी।गौरतलब है की पिछले दो मेले कोविड संक्रमण की वजह से आयोजन के बाद बीच में ही रद्द करने पड़े थे।लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण बेहद कम होने की वजह से मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।जिसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन मेला व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

शनिवार को मेले के शुभारंभ के अवसर पर जहां मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत,डीएम चंपावत विनीत तोमर,एसपी देवेंद्र पींचा,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,एसडीएम व मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया,पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत चम्पावत भगवत पाटनी, मां पूर्णागिरी मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी,पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व राजनीतिक व सामाजिक लोग मेला उद्घाटन अवसर पर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles