बाराही धाम में होने वाले विशाल विश्वकल्याण महायज्ञ की व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप।
विश्व पुरोहित संघ एवं बाराही मंदिर कमेटी की संपन्न बैठक में लिए गए कई निर्णय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चंपावत)- प्रसिद्ध मां वाराही धाम देवीधुरा में हिन्दू पुरोहित संघ एवं वाराही मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में 20 से 24 जून, 2023 से होने वाले विशाल विश्वकल्याण महायज्ञ की तैयारियो को लेकर शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वाराही मंदिर कमेटी से मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगडिया ने की।

पांच दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री लमगड़िया ने कहा यह दैवीय आयोजन किसी व्यक्ति विशेष का न होकर समस्त जनता जनार्दन का है, जिसे सफल बनाने में क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का सहयोग मिल रहा है। इस दौरान स्थानीय युवाओं और चार खाम सात थोक के लोगों को आयोजन में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दायित्व भी सौंपे गए। वाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बताया सभी वैदिक पूजार्चन एवं अनुष्ठान प्रधान पुरोहित आचार्य प्रकाश पांडेय (भागवताचार्य) और आचार्य विजय पांडेय (भागवताचार्य) सहित 11 विद्वान पुरोहित वैदिक विधि विधान से संपन्न करेंगे।

अनुष्ठान का शुभारंभ ज्योतिर्मठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे। इस अवसर पर अमरकंटक व डोल आश्रम के संस्थापक स्वामी कल्याण दास, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव जी महाराज, महाराष्ट्र के देवनाथ मठ के पूज्य स्वामी जितेन्द्र नाथ जी, स्वामी चिदानन्द स्वामी, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, पूज्य साध्वी विभानंद गिरी जी, पूज्य डंडी स्वामी शंकरानन्द गिरी जी महाराज, प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आयोजन के प्रेरणा स्रोत हीरा बल्लभ, वित्त निदेशक डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर दिल्ली सहित तमाम विद्वान धर्माचार्य व गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग उत्तराखंड के दुर्गम अतिदुर्गम विद्यालयों में तैनात करेगा 599 और अतिथि शिक्षक,विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये शीघ्र तैनाती के निर्देश

यज्ञ के उद्घाटन अवसर पर आयोजन के प्रेरणा स्रोत हीरा बल्लभ, आईआरएएस द्वारा विकसित मां वाराही धाम की वेब साइट तथा वाराही मां पर लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा। यज्ञ के प्रत्येक दिन विशाल भंडारा होगा। मां के दरबार स्वैच्छिक रूप से भंडारा देने वाले श्रद्धालु बढ़चड़कर भागेदारी कर रहे हैं।
इस बैठक में वाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष रमेश राणा, रोशन सिंह लमगड़िया, महामंत्री, नंदू पांडे, अमित लामगरिया, किशन सिंह लमगरिया,जीत सिंह चम्याल,ललित सिंह,दिवान सिंह लामगरिया,गिरीश सिंह,लक्ष्मण सिंह बिष्ट,विक्रम सिंह कठायत, चारों खानों के प्रधान आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन हादसे में दो रेलवे कर्मचारियों की हुई दर्दनाक मौत,लगभग 3 घंटे मृतकों के अंगों को खोजने में लगा समय,मृतक रेलवे कर्मचारियों के परिजनों में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें 👉  बड़ा सवाल: टनकपुर में आखिर कैसे मिलेगा साहसिक पर्यटन को बढ़ावा,लाइफ इज एडवेंचर राफ्टिंग कैंप के संचालक पर जानलेवा हमले के बाद उठे कई सवाल,,

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page