दस दिवसीय सरस आजीविका मेला आयोजन की अंतिम तैयारियों को सीडीओ चंपावत ने टनकपुर पहुंच परखा,मेले को सफलतापूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- रविवार से जिले के टनकपुर में आयोजित होने जा रहे दस दिवसीय सरस आजीविका मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत ने अंतिम तैयारियां का आयोजन स्थल पर निरिक्षण कर परखा।इस अवसर पर सीडीओ अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन

रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल में बैठक की। उन्होंने मेले में आयोजित तमाम कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सरस मेले को लेकर सफलतापूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक तैयार टैंट, साउंड, पेयजल, विद्युत, सफाई, स्टालों के आवंटन, आवास, भोजन और सुरक्षा के साथ ही मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन संस्था ने सीएम धामी व पीएम मोदी के जन्मदिवस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों के सफल आयोजन कर सामाजिक सरोकारों को संस्था के प्रथम विकल्प के रूप में किया प्रस्तुत,

इस दौरान जिला विकास अधिकारी एस के पंत, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, एसडीओ विद्युत विकास भारती,पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, नगरपालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles