दस दिवसीय सरस आजीविका मेला आयोजन की अंतिम तैयारियों को सीडीओ चंपावत ने टनकपुर पहुंच परखा,मेले को सफलतापूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- रविवार से जिले के टनकपुर में आयोजित होने जा रहे दस दिवसीय सरस आजीविका मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत ने अंतिम तैयारियां का आयोजन स्थल पर निरिक्षण कर परखा।इस अवसर पर सीडीओ अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद बागेश्वर में बाघ बाड़ा ( रेस्क्यू सेंटर ) निर्माण हेतु वन मंत्री से मिले दर्जा मंत्री भूपेश उपाध्याय,जनपद बागेश्वर में पकड़े गये बाघों को रेस्क्यू कर अल्मोड़ा भेजे जाने की वन विभाग की समस्या से कराया अवगत,वन मंत्री का बाघ बाड़ा निर्माण हेतुमिला सकारात्मक आश्वाशन

रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल में बैठक की। उन्होंने मेले में आयोजित तमाम कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सरस मेले को लेकर सफलतापूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक तैयार टैंट, साउंड, पेयजल, विद्युत, सफाई, स्टालों के आवंटन, आवास, भोजन और सुरक्षा के साथ ही मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ क्षेत्र में एक महिला दुकानदार नें एक व्यक्ति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस नें पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू,
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

इस दौरान जिला विकास अधिकारी एस के पंत, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, एसडीओ विद्युत विकास भारती,पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, नगरपालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles