दस दिवसीय सरस आजीविका मेला आयोजन की अंतिम तैयारियों को सीडीओ चंपावत ने टनकपुर पहुंच परखा,मेले को सफलतापूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- रविवार से जिले के टनकपुर में आयोजित होने जा रहे दस दिवसीय सरस आजीविका मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत ने अंतिम तैयारियां का आयोजन स्थल पर निरिक्षण कर परखा।इस अवसर पर सीडीओ अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल में बैठक की। उन्होंने मेले में आयोजित तमाम कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सरस मेले को लेकर सफलतापूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक तैयार टैंट, साउंड, पेयजल, विद्युत, सफाई, स्टालों के आवंटन, आवास, भोजन और सुरक्षा के साथ ही मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisement

इस दौरान जिला विकास अधिकारी एस के पंत, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, एसडीओ विद्युत विकास भारती,पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, नगरपालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *