21 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट देने वाली पहली सरकार बनने जा रही भाजपा:- सँगीता शर्मा प्रदेश प्रवक्ता आप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देश के युवाओं को छलने का काम कर रही मोदी सरकार :- आप

टनकपुर(चंपावत)- आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता सँगीता शर्मा ने एक बयान जारी कर अग्नीपथ के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को छलने का काम किया है।जिस प्रकार अग्निपथ योजना के तहत सिर्फ 4 सालों में युवाओं को सेना से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा, उससे सरकार की मंशा का पता लगता है कि ये सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम करते हुए उन्हें पंगु बना रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

उन्होंने कहा कि जो युवा 17 वर्ष की आयु में अग्निपथ की परीक्षा देगा वह 4 साल की नौकरी के बाद महज 21 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाएगा। 6 महिने की ट्रेनिंग के बाद वो सिर्फ़ 3.5 साल ही नौकरी कर पाएगा और 21 साल में जब युवा अपना कैरियर शुरू करते हैं तभी उनको रिटायरमेंट देने का काम यह सरकार कर रही है ,जिससे सरकार की नीयत का पता चलता है कि कैसे सरकार अपने फायदे के लिए युवाओं का इस्तेमाल करने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

उन्होंने कहा विश्व के अन्य देश 60 साल के बाद भी लोगों को नौकरी देने की सोच रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का 21 साल की आयु में ही रिटायरमेंट देने का फैसला युवाओं को बुजुर्ग की श्रेणी में खड़ा कर देने जैसा है ।

उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से युवाओं में हीन भावना पैदा होगी क्योंकि जो युवा 21 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करते हैं उन्हें इस योजना के तहत 21 साल में घर बिठा दिया जाएगा। भले ही सरकार इसके पीछे कोई भी दलील दे लेकिन आम आदमी पार्टी मांग करती है की तत्काल इस फैसले को वापस लिया जाए ताकि युवाओं के साथ न्याय हो सके और उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles