लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- लायंस क्लब खटीमा के द्वारा अपने युवा संगठन लियो क्लब का खटीमा में गठन किया गया। खटीमा के पहले लियो क्लब की कमान लो दुर्गेश जोशी को अध्यक्ष पद के रूप में मिली।लॉयन्स क्लब खटीमा द्वारा प्रायोजित 20 नवंबर2024 को नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

खटीमा के पहले लियो का क्लब अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा की उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ।उनके द्वारा सभी लियो सदस्यों को शपथ दिलवाई गई।
MJFलॉयन विनीत श्रीवास्तव (डिस्ट्रिक्ट रक्तदान चैयरपर्सन) द्वारा चार्टर प्रस्तुत किया गया तथा MJF लॉयन जी०पी० गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट लियो चैयरपर्सन) द्वारा इंडक्शन किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में बच्चों द्वारा चार शैक्षिक एक्टिविटीज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

खटीमा के पहले अल्फा लियो क्लब में अध्यक्ष पद पर लिया दुर्गेश जोशी,वाइस प्रेसिडेंट यतेंद्र कुमार, लिओ सेकेट्री अर्नब रस्तोगी,कोषाध्यक्ष सुभान इदरीस, एक्टिविटी इंचार्ज लियो सेजल रस्तोगी व मेंबरसीप इंचार्ज फैजीन अंसारी को उनके पद की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर लायंस क्लब खटीमा के अध्यक्ष लॉयन जी डी जोशी द्वारा बताया गया की खटीमा में लायंस क्लब द्वारा अपने पहले अल्फा लियो क्लब की स्थापना की गई है।जिसका अधिष्ठापन समारोह समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।इस क्लब में 12 साल से 18 साल तक के मेंबर विभिन्न पदों पर चुने गए है।जो की क्लब की सामाजिक गतिविधियों को आगे बड़ा नेतृत्व संगठन व सामाजिक कौशल को अपने अंदर विकसित करते हैं। लायंस क्लब इंटरनेशनल के लियो क्लब बच्चों बुजुर्गों बीमार लोगों व आपदा प्रवाहितों की मदद को लेकर कार्य करते हैं।विश्व के पहले लियो क्लब की स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी।वर्तमान में पूरे विश्व में वर्ल्ड वाइड मेंबर्स की संख्या 191788 के लगभग है।जिसका लगातार विस्तार हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इसके साथ ही लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जो की लगभग 150 देशों में एक्टिव रूप में अपनी सामाजिक गतिविधियों को संचालित कर रहा है।लायंस अध्यक्ष जीडी जोशी ने विश्वास जताया की खटीमा का पहला लिया क्लब संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे।उन्होंने सभी लियो सदस्यों को अग्रिम भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles