पीजी कालेज लोहाघाट की विवेकानन्द के राष्ट्रवाद पर पहली पीएच. डी. मिली डॉ. रेखा मौनी को”स्वामी जी पर शोध करने वाली रेखा बनी उत्तराखण्ड की पहली छात्रा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहघाट(चंपावत)- स्वामी विवेकानन्द राजकीय पीजी कालेज की छात्रा ने विवेकानन्द जी के राष्ट्रवाद पर पहली पीएच. डी. की उपाधि हांसिल कर महाविद्यालय को उसके नाम के अनुरूप गौरवान्वित कर यह उत्तराखण्ड की पहली छात्रा है जिनके इस प्रयास को सफलता मिली है l

पीजी कालेज के राजनीति विज्ञान में टॉपर रही रेखा ने सात वर्ष पूर्व यह प्रयास शुरू किया था इसकी सफलता आज नैनीताल में आयोजित दीक्षान्त समारोह में ऑनलाइन के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों पीएच. डी.उपाधि मिलने पर पूरी हुई l रेखा के इस प्रयास में अद्वैत आश्रम, मायावती के विद्वान अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानन्द जी महाराज का मार्गदर्शन आगे बढ़ने की प्रेरणा रही l

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान की पहली छात्रा को पीएच. डी. मिलने पर जहां उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. सी डी. सूंठा ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर लगातार जुड़ती जा रही नई कड़ियों के लिए जहां प्राचार्य एवं उनके सहयोगियों को बधाई दी है वहीं उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है l प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय को उसके नाम के अनुरूप गौरवान्वित करने के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश लखेड़ा एवं पीएच. डी. धारक रेखा मौनी को बधाई दी है l

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles