खटीमा का नाम रोशन करने पांच साहसी युवाओ को खटीमा फाइबर सीएमडी डॉ आरसी रस्तोगी ने किया सम्मानित,माहवारी के प्रति महिलाओं को जागरूक करने हेतु साइकिल से नाप दिया खटीमा के युवाओं ने आदिकैलास पर्वत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- अगर आपका संकल्प दृढ़ हो तो पहाड़ों को भी आपको रास्ते देने पड़ते है।ऐसा ही दृढ़ संकल्प के साथ 2000 किलोमीटर से भी अधिक की साइकिल यात्रा कर आदि कैलास को फतह करने का रिकॉर्ड खटीमा के तुषार डोरा की 5 सदस्यीय साइकिलिंग टीम ने बनाया है।महिलाओं को माहवारी व स्वच्छता विषय पर जागरूकता संदेश देने हेतु 5 सितंबर को खटीमा से निकले तुषार डोरा व उनकी टीम ने जब पिथौरागढ़, धारचूला मुनस्यारी से आदि कैलाश तक साइकिल यात्रा कर 2 हजार किलोमीटर से भी अधिक की साइकिल यात्रा कर खटीमा लौटे इन युवाओ की खटीमा के लोगो ने हाथों हाथ लिया।खटीमा फाइबर के सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी ने इन 5 युवाओ को बुधवार की शाम कारखाना परिसर में एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करने का काम किया।

आदि कैलास तक साईकिल यात्रा करने वाले साहसी युवा

अपनी छोटी सी उम्र में माहवारी विषय पर जागरूकता अभियान को लेकर आदि कैलास तक साइकिल यात्रा पूर्ण कर खटीमा पहुँचे तुषार डोरा,दीपक सामंत,सूर्य कमल,ज्योतिरादित्य व युवराज गुंरँग को मोमेंटो व एक- एक साइकिल देकर खटीमा फाइबर के सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी ने सम्मानित किया।खटीमा के नाम को रोशन करने वाले पांचों साहसी युवाओ के खटीमा फाइबर कारखाना परिसर में आयोजित सम्मान सम्मान समारोह का संचालन जहां बाबा विमलेश,अभिषेक गुप्ता व प्रियंका पुनियानी ने संयुक्त रूप से किया। तो वही कार्यक्रम में पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज बाधवा,वरिष्ठ समाज सेवी संतोष अग्रवाल,दिनेश मंगला,समाजसेविका डॉ नीता सक्सेना,सोनिया सुनेजा,शिक्षाविद अंजू भट्ट ,बीना जी ,दीपक डोरा,संचित सक्सेना नैना डोरा,वंदना गौड़ व सामाजिक संस्था उद्यान्स सोसाइटी के नन्ने मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।

खटीमा फाइबर सीएमडी साहसी युवाओ को पुरस्कृत करते हुए

इस अवसर पर सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए खटीमा फाइबर के सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी ने कहा कि खटीमा के पांचों साहसी युवाओं ने माहवारी व स्वच्छता विषय पर जागरूकता को लेकर साहसिक साइकिल यात्रा को अंजाम दिया है वह काबिले तारीफ है।तुषार डोरा व उनकी टीम को खटीमा का नाम रोशन करने हेतु उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है।जिस महत्वपूर्ण विषय को बच्चो ने चुन जागरूकता की जो अलख जगाई है यह समाज मे आगे बढ़नी चाहिए। स्कूली छात्राओं को भी स्कूलों के माध्यम से बच्चियो में होने वाले बायलोजिकल परिवर्तन के विषय पर विस्तृत जानकारी दी जानी चाहिए।साथ ही खटीमा के युवाओं को माहवारी जैसे विषय पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित करने वाली खटीमा की बेटी अंकिता ढेक की भी डॉ आर सी रस्तोगी द्वारा जमकर तारीफ की।साथ ही अंकिता व उनकी टीम को माहवारी जैसे विषय पर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने हेतु 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: खरही गांव में चल रही श्रीकृष्ण लीला की मची हुई है धूम,श्रीकृष्ण भगवान की भक्ति से सराबोर से स्थानीय जन मानस ‌ ‌

इस अवसर पर खटीमा फाइबर सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी ने महिलाओं को स्वरोजगार हेतु अपनी आगामी योजना के बारे में बताया।उन्होंने सीएफएल बल्ब निर्माण व खराब बल्बों के सही करने की ट्रेनिंग दे सीमान्त खटीमा की जरूरत मंद महिलाओं व युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने की अपनी मुहिम के बारे में बताया।इसके अलावा खटीमा को नई पहचान देने वाली प्रतिभावो को आगे भी उनके उत्साहवर्धन हेतु सदैव उन्हें प्रेरित करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद खटीमा शाखा की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ आयोजित,संस्था के प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा ने नव पदाधिकारियों को दिलाई उनके नव दायित्व की शपथ
टीम लीडर तुषार डोरा

जबकि कार्यक्रम में तुषार डोरा व उनकी टीम के सदस्यों ने अपनी साइकिल यात्रा व अपने जागरूकता अभियान के बारे में कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अनुभव साझा किए।इस अवसर पर टीम लीडर साइकिलिंग टीम तुषार डोरा ने बताया कि उन्होंने 5 सितंबर को खटीमा से आदि कैलास तक 2 हजार किलोमीटर से भी अधिक लंबी यात्रा को पूर्ण किया है।इस दौरान लोहाघाट पिथौरागढ़,जनपदों के विभिन्न गांवों में महिलाओं को माहवारी व स्वच्छता विषय पर जागरूकता अभियान भी चलाया।तमाम कठनाइयों के बावजूद उन्होंने अपनी साइकिल यात्रा को पूर्ण किया है।उनकी टीम साइकिल के माध्यम से आदि कैलास पहुँचने वाली पहली टीम बनी है।जिसके लिए बीआरओ द्वारा उन्हें जहाँ सर्टीफिकेट दिया गया।वही इंडिया बुक रिकॉर्ड, लिम्का बुक रिकॉर्ड व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु उन्होंने अप्लाई कर दिया है।आगे भी वह लोग सामाजिक संदेश को लेकर अपने अभियान को जारी रखेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles