उत्तराखण्ड प्रदेश में लाखों रुपये की नकली करेंसी चलाने के मंसूबो को किस जिले की पुलिस व एसओजी ने किया विफल,जानने को पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर( चम्पावत)- चम्पावत जिले के टनकपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की जुगलबन्दी सीमान्त क्षेत्र टनकपुर में अपराधों पर लगातार नकेल कसने में सफल होती दिख रही है।दो दिन पहले लाखो रुपये की स्मेक सँग तस्करों को दबोचने वाली टनकपुर पुलिस व एसओजी टीम ने एक बार फिर 105000 एक लाख पांच हजार की नकली करेंसी के साथ सितारगंज उधम सिंह नगर जिले के युवक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।


पूरे मामले के अनुसार चम्पावत एस.ओ.जी टीम एंव थाना टनकपुर पुलिस द्वारा आईटीआई टनकपुर के पास चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवक मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड नं0 04, सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस ने 105000/रु0 (एक लाख पांच हजार रु0) की नकली करेंसी (100रू० की 07 गड्डी जिसमे 68000/रु0 तथा 500रू० की 1 गड्डी जिसमे 37000/रु0), 1 मोबाईल बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

जिस सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में मु० FIR NO 65/2021 धारा 488B/489C IPC पंजीकृत कर दिया गया है।पुलिस व एसओजी टीम को गिरफ्त में आये आरोपी युवक ने पुछताछ में बताया गया कि वह यह नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नं 17, गली नं0 09, रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल से लाया था। जिसे वो टनकपुर क्षेत्र में असली नोटों के भाव में चलाने हेतु ला रहा था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर चंपावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है।वही टनकपुर कोतवाल जसवीर चौहान के अनुसार इस प्रकरण में दूसरे अभियुक्त नितिन राठौर के गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।फिलहाल नकली नोटों सँग गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

लाखो की नकली नगदी सँग आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर, उ0नि0 विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी,वरिष्ठ उ0नि0 योगेश दत्त,कानि0 मतलूब खान,कानि0 राकेश रौंकली,कानि0 मनोज बैरी ,कानि0 दीपक प्रसाद ,कानि शाकिर अली,कानि विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, KITM कॉलेज खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles