देवी धार के देवी महोत्सव में हजारों लोग बने देवी रथ यात्राओं के साक्षी, देवीधार मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का अभूतपूर्व सैलाब,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देवीधार मंदिर लोहाघाट… आस्था का सैलाब

लोहाघाट(चंपावत)- देवीधार में चल रहे देवी महोत्सव के पांचवें एवं अंतिम दिन यहां तीन गांव से देवी रथयात्रा निकली, जिसमें शामिल सैकड़ों लोग मां भगवती का जयकारा करते हुए चल रहे थे। तीनों ही गांव के रथों के मंदिर में प्रवेश करते ही पूरा प्रांगण लोगों से खचाखच भर गया।

दिन में 3 बजकर 50 मिनट पर मंदिर के पश्चिमी दिशा से कलीगांव की शोभायात्रा ने मंदिर की परिक्रमा की, जिसमें भगवती के रूप में नारायण सिंह एवं मां महाकाली के रूप में हरु देवी रथ में विराजमान होकर चंवर झुलाते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रही थी। यहां की शोभायात्रा को मंदिर में पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई को पार करना पड़ा, लेकिन पसीने से लथपथ देवी भक्त मां का जयकारा करते हुए चढ़ाई पार कर रहे थे। यह मंदिर में पहुंचने वाली पहली शोभायात्रा थी।

करीब चार बजकर 30 मिनट में मंदिर के पूर्वी छोर से ग्राम डैंसली की शोभा यात्रा पहुंची।जिसमे भगवती के रूप में करन देउपा व महाकाली के रूप में रतन सिंह रहे। सैकड़ों की संख्या में देव डोलो के साथ श्रद्धालु जन शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में शिशु भारती का किया गया गठन,सृष्टि बनी अध्यक्ष तो भैरव जोशी को सेनापति किया गया नियुक्त

सबसे अंत में करीब पांच बजे इसके बाद दक्षिणी छोर से रायनगर चौड़ी की शोभायात्रा मंदिर परिसर पहुंची, जिसमें भगवती के देव डांगर के रूप में हरीश कापड़ी, मां महाकाली के रूप में गीता राय व शोभा राय रथ में विराजमान थी। इस गांव में पिछले एक सप्ताह से देवी जागरण चल रहा है, जिसके कारण देवी की शोभा यात्रा देर से पहुंची। अमूमन अन्य वर्षो में सबसे पहले इसी गांव की शोभा यात्रा पहले पहुंचा करती थी।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम का ही लघु रूप है महर पिनाना का सकल धाम,वैशाख पूर्णिमा को खुलते हैं कपाट, मंदिर में नहीं दी जाती है कोई बली

शोभा यात्राओं के मंदिर में पहुंचते ही निसंतान महिलाएं डोले के नीचे से प्रवेश कर मनौतियां मांग रही थी। शोभा यात्राओं द्वारा मंदिर की परिक्रमा कर देवीरथ से देवडांगर उतरे तथा उन्होंने मां भगवती का दर्शन कर श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया। तीनों गांव से निकली शोभायात्राओं का मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा आदि लोगों ने स्वागत किया। शिक्षक नरेश राय द्वारा इस दिव्य स्थल के सजीव प्रसारण की कमेंट्री की जा रही थी। सुहाने मौसम में मेले में उमड़ी भारी भीड़ से यहां विभिन्न स्थानों से आए व्यापारियों के चेहरे खिले हुए थे। देवी धार को जोड़ने वाले सभी सड़क मार्ग वाहनों से पटे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

भीड़ को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। थानाध्यक्ष मनीष खत्री के नेतृत्व में यहां पुलिस अपनी विशिष्ट सेवाएं दे रही थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता ,प्रकाश राय, शिवराज बोहरा, शेखर गोरखा, जीवन राय, भैरव राय आदि लोगों ने महोत्सव को भव्य रूप में संपन्न करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर महोत्सव का समापन किया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles