चीन सीमा से जुड़े अंतिम गांवों में भी निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा,धाकर गांव में आइटीबीपी के हिमवीरों ने किया ध्वजारोहण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- आइटीबीपी के हिमवीरों ने चीन सीमा से जुड़े प्रथम गांवों में तिरंगा यात्रा निकालकर देश की आन-बान और शान के लिए मर मिटने का संकल्प लिया। दारमा घाटी के अंतिम छोर में जुड़े तेदांग, वालिंग दुग्तू, दातू एवं धाकर गांवों में जहां हिमवीर विषम भौगोलिक परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा व सुरक्षा में जुटे हुए हैं, वहीं वह सीमाओं की प्रथम पंक्ति के गांव में रह रहे लोगों के लिए भी बहुत बड़ा सहारा बनकर उनका हौसला बढ़ाए हुए हैं। गांवों में तिरंगा यात्रा के दौरान काफी जोश देखने को मिला।

लोहाघाट स्थित आइटीबीपी की 36वीं वाहिनी के हिमवीरों द्वारा धाकर पोस्ट में सुहावने मौसम एवं बर्फीली हवाओं के बीच ध्वजारोहण किया तथा एक दूसरे को बधाई देते हुए आजादी की रक्षा तथा देश का वैभव बना रहे मां, चाहे हम दिन-चार रहें ना रहें संकल्प के साथ ध्वज को सलामी दी गई।

आईटीबीपी के कमांडेंट डीपीएस रावत ने हिमवीरों एवं ग्रामीणों को पर्व की बधाई देते हुए कहा, जब सारा देश सोया रहता है तब हमारे हिमवीर विषम स्थिति एवं परिस्थितियों में अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सीमाओं में जागते रहते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व पर जवानों व ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सारा देश सलाम करता है, जो स्वयं जागकर देश की रक्षा पंक्ति को मजबूत करने में भी लगे हुए हैं। कमांडेंट ने अपने संदेश में कहा सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक जीवन की जटिलताओं को कम करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बाद अब वह दिन दूर नहीं जब हमारी प्रथम पंक्ति के गांवों में पुनः रौनक लौटने लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक्स खेलों का किया अवलोकन,सीएम ने 5000 मीटर रेस ( महिला) के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन्दना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुॅचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कुश्ती तथा हॉकी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका किया उत्साह वर्धन

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles