शिव रामलीला कमेटी चकरपुर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन में सुर्पनखा के पात्र का मनोहर ने किया बेहतरीन अभिनय,भारी संख्या में सुर्पनखा के अभिनय को देखने मंचन स्थल पहुंचे स्थानीय लोग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चकरपुर(खटीमा)- रामलीला में सुर्पनखा नासिक विच्छेदन देखने को लोगों की अपार भीड़ उमड़ी। रामलीला के सातवें दिवस पर सुर्पनखा नासिक छेदन, खर-दूषण वध, सीता हरण, श्रीराम विलाप, शबरी आश्रम, राम-सुग्रीव मित्रता, सुग्रीव बाली युद्ध व बाली वध, सुग्रीव का राजतिलक व सीता की खोज तक की लीला का मंचन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन के उपरांत उनकी कमी जिले के लोगों को खलती रहेगी लम्बे समय तक,शोक संवेदना व्यक्त कर पूर्व विधायक को पूरे जिले ने दी श्रद्धांजलि

शिव रामलीला कमेटी चकरपुर के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन के समीप रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला सूर्पनखा नासिक विच्छेदन का दृष्य देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले कई वर्षो से सूर्पनखा का अभिनय कर रहे क्षेत्रीय कलाकार मनोहर सिंह ने अपने उत्कृष्ट नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूर्पनखा व लक्ष्मण संवाद में लोगों ने जमकर वाहवाही लूटी। अंत में लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काट दी।

इसके बाद खर-दूषण वध, सीता हरण आदि का मंचन किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुधीर वर्मा, डायनेस्टी गुरूकुल प्रबंधक धीरेंद्र चंद्र भट्ट,नरेश कलौनी ,सुरेश चंद , हिमांशु बिष्ट, जीवन पोखरिया, हेमराज पाण्डेय, मनोहर सिंह, किशोर पानू, ललित भट्ट, राकेश बिष्ट, संदीप राणा, किशन चंद, कमान सिंह जीना, बहादुर सिंह महर, कमल खनका, अजय पोखरिया आदि मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles