खटीमा पुलिस ने जुआ खेल रहे आठ जुआरी दबोचे,मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल,उत्तराखंड व यूपी निवासी है पुलिस की गिरफ्त में आए जुआरी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा कोतवाली पुलिस ने आठ जुआरियों को झनकट क्षेत्र से जुआ खेलते गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पूरे मामले के अनुसार चौकी प्रभारी झनकट पंकज महर को मुखबिर की सूचना मिली की सितारगंज खटीमा रोड पर स्थित लाल सिंह बोहरा के घर के पास ऑगन पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी झनकट महर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी जिस पर आठ व्यक्ति आंगन के फर्स पर बैठकर जुआ खेल रहे थे जिनको मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा गिरफतार कर लिया गया।

जबकि मकान स्वामी लाल सिह बोहरा निवासी झनकट थाना खटीमा मौके से फरार था। फरार मकान स्वामी लाल सिह बोहरा की तलाश जारी है।वही पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार जुआरियों में किशन सक्सेना सक्सेना निवासी अजीतपुर रोड थाना बरा थाना पुलभट्टा, जसवीर सिंह चौहान निवासी दूध डेयरी के पास कंजाबाग थाना खटीमा,राजीव सक्सेना निवासी शिवकालौनी खटीमा, अमित कुमार निवासी वार्ड न0-02 सितारगंज, धीरपाल पुत्र जोखेलाल निवासी रेलवे स्टेशन के पास भोजीपुरी थाना बरेली, ईशु सक्सेना पुत्र रवि सक्सेना निवासी पुरानी सब्जी मन्डी खटीमा,- सुखदेव सिंह निवासी अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के पास खटीमा व उमेश गंगवार निवासी ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा शामिल रहे।वही पुलिस टीम ने मौके में जुवे की फड रू 9710 व एक ताश की गड्डी साथ ही जुआरियों की जमा तलाशी के 2990 रुपए बरामद हुए।

पुलिस टीम ने मौके से 07 मोबाईल भी बरामद किए है।एसएसआई खटीमा कोतवाली अशोक कुमार के अनुसार सभी पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया गया है।जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अशोक कुमार, प्रभारी कोतवाली खटीमा,पंकज महर चौकी इंचार्ज झनकट,उपनिरीक्षक विजय बोहरा,हेड कांस्टेबल भुपाल चंद,हेड कांस्टेबल किशन आर्य व कांस्टेबल नरेंद्र बोहरा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page