खटीमा प्रशासन ने ग्राम हल्दी क्षेत्र में 47 भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित कर दिलाया कब्जा,आवासीय भूमि पाकर भूमिहीनों के चेहरे खिले,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हल्दी में 47 भूमिहीन परिवारों को उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने तहसीलदार हिमांशु जोशी एवं खंड विकास अधिकारी केसर सिंह बिष्ट के साथ मौके पर पहुंचकर आवासीय पट्टों वितरण करने के साथ ही आवासीय भूमि पर कब्जा दिलाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक भूमिहीन परिवार को आवास के लिए 900 वर्ग फीट जमीन पर कब्जा दिलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

एसडीएम बिष्ट ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को पूर्व में ही आवासीय पट्टे की स्वीकृति कर दी गई थी। मंगलवार को मौके पर पहुंचकर 47 लोगों को कब्जा दिलाया गया। उन्होंने कहा कि इन सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। आवासीय पट्टा तथा आवासीय भूमि पर कब्जा पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और लाभार्थियों ने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप आर्या, लेखपाल नवनीत सिंह, हंसू लाल, दीपेश कुमार, राजस्व निरीक्षक राजकुमार, हल्दी ग्राम सभा के प्रधान पति गुरप्रीत सिंह खिंडा, ग्राम प्रधान महेंद्र पाल निषाद, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान कौशल कुशवाहा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles