खटीमा प्रशासन ने ग्राम हल्दी क्षेत्र में 47 भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित कर दिलाया कब्जा,आवासीय भूमि पाकर भूमिहीनों के चेहरे खिले,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हल्दी में 47 भूमिहीन परिवारों को उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने तहसीलदार हिमांशु जोशी एवं खंड विकास अधिकारी केसर सिंह बिष्ट के साथ मौके पर पहुंचकर आवासीय पट्टों वितरण करने के साथ ही आवासीय भूमि पर कब्जा दिलाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक भूमिहीन परिवार को आवास के लिए 900 वर्ग फीट जमीन पर कब्जा दिलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

एसडीएम बिष्ट ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को पूर्व में ही आवासीय पट्टे की स्वीकृति कर दी गई थी। मंगलवार को मौके पर पहुंचकर 47 लोगों को कब्जा दिलाया गया। उन्होंने कहा कि इन सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। आवासीय पट्टा तथा आवासीय भूमि पर कब्जा पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और लाभार्थियों ने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप आर्या, लेखपाल नवनीत सिंह, हंसू लाल, दीपेश कुमार, राजस्व निरीक्षक राजकुमार, हल्दी ग्राम सभा के प्रधान पति गुरप्रीत सिंह खिंडा, ग्राम प्रधान महेंद्र पाल निषाद, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान कौशल कुशवाहा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles