साधनों व संसाधनों की कमी हिमानी की प्रतिभा की चमक को नहीं कर पाई धूमिल,सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की बेटी ने उन लोगों को दिखाया आईना जो बेटी को मानते हैं परिवार का भार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- पनारघाटी के सुदूर नदेड़ा गांव की हिमानी जोशी ने अपनी प्रतिभा के बल पर यह साबित कर दिया है कि यदि जीवन में आगे बढ़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति व चट्टानी इरादे हों तो साधनों व संसाधनों की कमी उसकी प्रतिभा की चमक को धूमिल नहीं कर सकती है। घोर गरीबी के बीच जीवन यापन कर रहे गोविंद बल्लभ जोशी ने बेटी की पढ़ाई में कभी अपनी गरीबी को आड़े आने नहीं दिया, भले ही इसके लिए उन्हें फेरी लगाने से लेकर मेहनत मजदूरी करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

दो बच्चों में बड़ी हिमानी ने बीटेक करने के बाद जेईई मेंस में निन्यानवे फ़ीसदी तथा एडवांस में अखिल भारतीय स्तर पर 1155 वीं रैंक हासिल कर चंपावत एवं पिथौरागढ़ जिले की प्रथम छात्राओं की सूची में अपना नाम दर्ज कर उन अभिभावकों को आईना दिखाया है, जो लड़की को भार मानकर उसके विकास के मार्ग में गतिरोध पैदा करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,

हिमानी का गत वर्ष मैकेनिकल में भी चयन हुआ था। लेकिन इसमें इनकी रूचि नहीं थी तथा इसके लिए उन्होंने आगे के प्रयास जारी रखे। इनका इरादा दिल्ली या चेन्नई से आईआईटी करने के बाद गूगल के क्षेत्र में काम करने का है। तथा अपने भाई नितिन के लिए भी ऊंचे सपने देख रही हैं। हिमानी की मां सुशीला जोशी हिमानी को परिवार की श्री व लक्ष्मी मानती है। इसके लिए वह ईश्वर की शुक्रगुजार हैं, जिसने उन्हें हिमानी जैसी बेटी की मां बनने का सौभाग्य दिया है। हिमानी इतनी कुशाग्र बुद्धि की है कि इसने कभी कोचिंग का सहारा ही नहीं लिया। इसमें इस बात का जुनून सवार था कि बेटियों के लिए कौन सा ऐसा क्षेत्र है, जहां वह अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर नहीं सकती हैं?

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles