मुख्यमंत्री की जीवन संगनी गीता धामी ने महिलाओं को बाटे 59. 15 लाख रुपये के ब्याज मुफ्त ऋण,महिलाओं के लिए रोजगार एवं आजीविका चलाने के लिए रीप बनी बड़ा सहारा- गीता धामी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा क्षेत्र के पंचपकरिया ग्राम पंचायत में आयोजित महिला स्वरोजगार व आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के सहयोग से उन्नति महिला संकुल संघ बनबसा की 108 गरीबतम महिलाओं को तथा ओम महिला संकुल संघ टनकपुर की 61 गरीबतम महिलाओं सहित कुल 169 महिलाओं को रु 59,15000 (उनसठ लाख पंद्रह हजार ) की ब्याज मुक्त परियोजना सहयोग राशि मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती गीता धामी द्वारा डेयरी विकास, बकरी पालन, मुर्गी पालन , रिटेल साप, आदि उद्यम स्थापना व व्यवसाय संचालन हेतु प्रदान की गयी , उन्नति संकुल से अध्यक्ष राधिका चंद व कोषाध्यक्ष नजमा खातुन ने रू 37,80000 व ओम संकुल टनकपुर से संघ की लेखाकार लता जुगरान, लक्ष्मी भटट व बबीता नाथ ने रु 21,35000 का चेक ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

इस मौके पर श्रीमती गीता धामी ने गरीब परिवारों के लिए चलायी जा रही रीप परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि छोटे छोटे उद्यम के संचालन से निश्चित ही गरीबतम महिलाओं की आय संवर्धन की दिशा में सार्थक पहल की जा सकती है, रीप द्वारा महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण व जागरुकता हेतु अल्प समयावधि मे अच्छा कार्य किया गया है।जिला परियोजना प्रबंधक रीप शुभंकर कुमार झा के अनुसार जनपद में अभी तक 350 गरीबतम परिवारों को व्यवसाय संचालन हेतु संकुल संघ के माध्यम से गरीबतम महिलाओं को रु 1,22,50000(एक करोड बाईस लाख पचास हजार) की ब्याज मुक्त धनराशि बैंक खाते में दी गई है , जिससे महिलाओं ने व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन प्रांरभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,

कार्यक्रम में रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाए प्रकाश चंद्र पाठक ने रीप के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी देते कार्यक्रम का संचालन किया गया
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार, नोडल अधिकारी, केदार सिंह बृजवाल, रीप के सह प्रबंधक सुमित कुमार, लेखाकार हिमांशु, उन्नति व ओम संघ के चयनित गरीबतम सदस्य, सागर लडवाल, रीना देवी, समूह सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित 120 सदस्य उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles