जंगल किनारे विद्युत पोल सही कर रहे विद्युत कर्मचारियों की जान आई खतरे में,अचानक टाइगर के मौके पर पहुंचने से मचा हड़कंप,बिजली कर्मियों ने भाग कर बचाई जान,एक कर्मी विद्युत पोल के ऊपर ही अटका

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा वन रेंज के विभिन्न इलाकों में पिछले कुछ दिनों से टाइगर की दस्तक ने आम जनता में दहशत का माहौल पैदा किया हुआ है, टाइगर कभी आबादी वाले इलाके कभी जंगल किनारे विसरण करते देखे जा रहे हैं।

वही मंगलवार को शारदा नहर के किनारे नखाताल के जंगल में विद्युत लाइन ठीक करते समय अचानक बाघ आने से विद्युत कर्मी में अफरातफरी मच गई। बाघ को अपने पास अचानक देख विद्युत कर्मी भाग खड़े हुए उसकी अफरातफरी में एक कर्मी विद्युत पोल में ऊपर चढ़ा रह गया।

पूरे घटना क्रम के अनुसार मंगलवार को विद्युत विभाग के कर्मी लालकोठी से एक किमी दूर बनबसा की ओर खटीमा रेंज के नाखाताल जंगल में शारदा नहर के किनारे क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को सही कर रहे थे। इसी बीच जंगल की ओर से अचानक दहाड़ते हुए बाघ आ गया। इससे विद्युत कर्मियों में अफरातफरी मच गई और वह मौका पाकर वहां से भाग निकले, लेकिन एक विद्युत कर्मी लाइन ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा था वह ऊपर ही अटका रह गया। बाघ को नीचे देख उसकी सांसे रूक गई। पोल पर चढ़ा कर्मी बाघ की चहलकदमी देखता रहा और जैसे ही बाघ जंगल की ओर गया तो वह पोल उतरकर भाग खड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

बाघ को देख दहशत में आए विद्युत कर्मियों ने बाघ दिखने की सूचना खटीमा रेंज के वन कर्मियों को दी। सूचना मिलने पर वन बीट अधिकारी हिमांशु पंत सुभाष चंद सहित अन्य वन कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे,वन कर्मियों ने पटाखे फोड़ व शोरगुल कर बाघ को जंगल की ओर भाग गया। वन कर्मियों द्वारा मौके पर की गई जांच पड़ताल में बाघ के पद चिन्ह भी मिले।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

वन वीट अधिकारी पंत ने शारदा नहर के किनारे बनबसा व लालकोठी मार्ग पर आवागमन करने वालों से सतकर्ता बरतने व रात्रि के समय अकेले आवागमन न करने की अपील की है।ताकि कोई भी वन्य जीव संघर्स की वारदात ना हो पाए।फिलहाल आए दिन बाघ के आबादी क्षेत्र व जंगल से लगे रास्तों में दिखने से स्थानीय लोग दहशत में है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page