डायट लोहाघाट में हुआ भव्य टेक्नो मेले का आयोजन,हर्षित अधिकारी, रिया पांडे तथा मयंक भट्ट रहे अव्वल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- डायट लोहाघाट में जनपद स्तरीय टेक्नो मेले का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य ए के मिश्रा ने किया। समन्वयक लता आर्या के निर्देशन तथा डा. लक्ष्मी शंकर यादव के संचालन में जनपद स्तरीय आईसीटी मेले के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक लता आर्या ने बताया कि विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल को विकसित करने एवं क्षमता अभिवर्धन के उद्देश्य  से राज्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण  परिषद उत्तराखंड द्वारा टेक्नो मेला -2023 का आयोजन किया जा रहा है। डा. अवनीश शर्मा ने अधिक से अधिक आईसीटी के उपयोग करने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया। जनपद के दूरस्थ विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा तीन वर्गों में अपनी प्रस्तुतियां दी गई।

डायट लोहाघाट द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां देकर आईसीटी का बेहतरीन उपयोग किया। सब जूनियर वर्ग में हर्षित अधिकारी ने प्रथम,दिव्यांशु देउपा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में रिया पांडे ने प्रथम, अंकित सिंह  ने द्वितीय तथा हिमांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में मयंक भट्ट ने प्रथम, ज्योति बिष्ट ने द्वितीय तथा रोहन जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन में मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित ने टेक्नो मेले में बच्चों की शानदार प्रस्तुति हेतु प्रशंशा करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी। गरिमा फर्त्याल, किरन, आशुतोष वर्मा ने निर्णायक की भूमिका तथा संस्थान के डा. एन सी जोशी, नवीन उपाध्याय, शिवराज सिंह तड़ागी, एन सी ओली ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया ।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles