थाना लोहाघाट व एस.ओ.जी चम्पावत की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,लोहाघाट बाजार क्षेत्र में हुई वाहन चोरियों का किया खुलासा, चोरी की गई दोनों स्कूटी सहित दो अभियुक्त किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत जिले के लोहाघाट थाना पुलिस वह जिले की एसओजी ने लोहाघाट बाजार में हुए वाहन चोरी के मामले में खुलासा करते हुए चोरी के दोनों वाहनों को बरामद कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।वाहन चोरी की वारदात के उपरांत जिले के एसपी देवेंद्र पींचा व पुलिस क्षेत्राधिकारी चम्पावत के निर्देशन में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस टीम को यह सफलता मिली है।

25 जुलाई 2023 को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत हुई 02 स्कूटी चोरी की घटनाओ के अनावरण में थाना लोहाघाट पुलिस एंव एस.ओ.जी टीम को निर्देशित कर वाहन चोरो की धरपकड़ हेतू लगाया गया था । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा श्यामलाताल मोड़ चम्पावत- टनकपुर मार्ग पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त सागर मेहता पुत्र स्व प्रकाश सिंह मेहता निवासी काली गाँव थाना लोहाघाट उम्र 22 वर्ष को स्कूटी नं0 UK 03 – 6140 के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्धारा बताया गया कि उसने लोहाघाट शीतला मंदिर एंव बंजरंग बली वार्ड से दो स्कूटी क्रमाश: दिनांक 17/7/23 एंव 21/7/23 की रात्री मे चोरी की थी एक स्कूटी अपने दोस्त हिमालय हनैरी पुत्र हुकुम राम हनैरी निवासी श्यामलाताल को 3000 रुपए में बेच दी है। उक्त सागर मेहता की निशादेही पर अभियुक्त हिमालय हनैरी को ग्राम श्यामलाताल से गिरफ्तार कर स्कूटी नं0 UK04 Q 8366 निंगाली रोड से बरामद की गयी।

पकड़े गए वाहन चोर सागर मेहता पुत्र स्व प्रकाश सिंह मेहता निवासी ग्राम कली गांव थाना लोहाघाट जिला चंपावत व
हिमालय हनैरी पुत्र हुकुम सिंह हनैरी निवासी ग्राम श्यामलाताल कोतवाली टनकपुर जिला चम्पावत को दर्ज मुकदमे पर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।जबकि
प्राप्त आपराधिक इतिहास के अनुसार अभियुक्त सागर मेहता का थाना सदर जिला हिसार हरियाणा से चोरी के मामले में पकड़ा गया था जो 1 वर्ष 6 माह जेल में रहा वर्तमान में जमानत पर है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

दोनो ही वाहन चोरी के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में मनीष खत्री थानाध्यक्ष लोहाघाट, एस.आई. सुरेंद्र खडाय्यत एस ओ जी प्रभारी, एस आई हरीश प्रसाद ,हे0का0 मतलूब खान एसओजी, हे0 का0 गणेश बिष्ट
हे0 का0 मनोज बैरी , हे0 का0 सुरजीत राणा , का0 नवल किशोर , का0 उमेश राज एसओजी, का0 अशोक कुमार,का0 महेश मेहता व कांस्टेबल विनोद जोशी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page