शहीद स्मारक पर नगर पालिका खटीमा द्वारा आयोजित “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित,भारत मां के जयकारों से गूंजा शहीद स्मारक परिसर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में मुख्य चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर पूरे देश में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका दीपक शुक्ला के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन सभासद नीरज रस्तोगी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान देने वाले शहीदों के योगदान और संघर्षों को याद करते हुए मिट्टी को नमन तथा वीरों का वंदन किया गया साथ ही उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों तथा शहीद सैनिकों के कुल 22 आश्रितों को फूल माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

तत्पश्चात शहीद स्मारक परिसर में वृक्षारोपण कर उनको संरक्षित तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, कृषि मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, भाजपा नगर महामंत्री मनोज वाधवा, संतोष गौरव,भुवन जोशी, किशोर जोशी,शहीदों के परिजन सहित नगर पालिका कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles