खटीमा(उधम सिंह नगर) – जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में मुख्य चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर पूरे देश में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका दीपक शुक्ला के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन सभासद नीरज रस्तोगी द्वारा किया गया।
इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान देने वाले शहीदों के योगदान और संघर्षों को याद करते हुए मिट्टी को नमन तथा वीरों का वंदन किया गया साथ ही उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों तथा शहीद सैनिकों के कुल 22 आश्रितों को फूल माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
तत्पश्चात शहीद स्मारक परिसर में वृक्षारोपण कर उनको संरक्षित तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, कृषि मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, भाजपा नगर महामंत्री मनोज वाधवा, संतोष गौरव,भुवन जोशी, किशोर जोशी,शहीदों के परिजन सहित नगर पालिका कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।