लापता वन रेंजर की नही मिल पाई अभी तक कोई जानकारी,चार दिन से लापता है लालकुआं- तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे,पुलिस तलाश में है जुटी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(उत्तराखंड):लालकुआं- तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे का चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। वही पुलिस लगातार उन्हें तलाश रही है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है, जिसके चलते परिजनों को बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जंगल की आग से एनएच की प्रोटेक्शन मेट हुई खाक, एनएच को 10 से 15 लाख का हुआ नुकसान

यहां मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस रेंजर हरीश चंद्र पांडे को ढूंढने के लिए CCTV खंगाल रही है। CCTV जांच में रेंजर को ऑटो से काठगोदाम की ओर जाते देखा जा रहा है।पुलिस अब ऑटो की तलाश में जुट गई है। वही चार दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने के कारण परिजन परेशान हैं।

हम आपको बता दें कि, हल्द्वानी ऊंचापुल निवासी रेंजर हरीश चंद्र पांडे उम्र 55 साल अपने घर से 29 नवंबर की शाम लापता हो गए थे। काफी ढूंढने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।परिजन उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस और विभाग दोनो ही मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles