

टनकपुर(उत्तराखंड) – नगर पालिका परिषद टनकपुर मे निर्माण कार्य करने वाले पंजीकृत ठेकेदार विगत छः महीनों से अपना भुगतान किये जाने की ईओ से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके, लेकिन नगर पालिका में किए गए काम का भुगतान नहीं हों पाने पर मजबूर होकर शुक्रवार को पालिका के ठेकेदार शत्रुघन कोठारी को अपने परिवार के साथ पालिका के चेयरमेन कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठना पड़ा।ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने बताया हम लोग विगत छः महीनों से अपना भुगतान किये जाने की मांग को लेकर गुहार लगाते रहे, लेकिन पालिकाध्यक्ष द्वारा लगातार अनसुनी की जाती रही।
आखिर सीएम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद अन्य ठेकेदारों का भुगतान तो कर दिया गया, लेकिन रंजिशन उनका भुगतान रोक दिया गया, उन्होंने कहा आखिरकार मजबूर होकर उन्हें अपने दो छोटे बच्चों व पत्नी के साथ धरने पर बैठने के लिए विवश होना पड़ा, उन्होंने कहा ज़ब तक उनका भुगतान हों नहीं जाता उनका सपरिवार धरना जारी रहेगा।
बताया जा रहा हैं उनके इस कदम का असर हुआ और भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी, भुगतान की सभी प्रक्रियायें जल्द पूरी किए जाने के आश्वाशन उपरांत पंजीकृत ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने अपना धरना स्थगित किया।