चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद के टनकपुर में आगामी 27 से 29 सितंबर
तक आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता एवं एंगलिंग मीट के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजन की अंतिम तैयारियां को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने आयोजन हेतु वर्तमान तक की गई तैयारियां एवं प्रतिभागियों हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया।
विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध आवश्यक तैयारियां की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के चिकित्सा परीक्षण हेतु चूका एवं बूम में एक-एक एंबुलेंस मय औषधि, ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश चिकित्सा विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु चूका से खलढूंगा के मध्य वन विभाग से आवश्यक सहयोग प्रदान करने, लोनिवि चंपावत एवं पीआईयू ठुलीगाड़ को टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग में स्थित संवेदनशील स्थान तथा बाटनागाड़, श्रीकुंड मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति से बचने हेतु आयोजन अवधि में जेसीबी एवं पोकलैंड की व्यवस्था करने, जल संस्थान को किरोड़ा नाला रौखड़ स्थित मुख्य आयोजन स्थल पर पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर की व्यवस्था करने, नगर पालिका टनकपुर को मुख्य आयोजन स्थल एवं पर्यटक आवास गृह परिसर टनकपुर में साफ सफाई की व्यवस्था करने, फॉगिंग, बायो टॉयलेट व डस्टबिन की व्यवस्था करने, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी टनकपुर को टनकपुर से चूका व मुख्य आयोजन स्थल तक प्रतिभागियों के आवागमन हेतु स्थानीय टैक्सी एसोसिएशन से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्था करने, पुलिस विभाग को मुख्य आयोजन स्थल एवं पर्यटक आवास गृह परिसर टनकपुर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आवश्यक स्थान पर जल पुलिस की तैनाती करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित इन सभी विभागों को निर्देश दिए की सभी अपने से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि राफ्टिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 20 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जिनमें 01 टीम एसडीआरएफ, 01-01 आइटीबीपी पुरुष और महिला, 01-01 बीएसएफ पुरुष और महिला, 01 उत्तराखंड पुलिस, 01 एसएसबी, 01सिक्किम राज्य से, 01 कुमाऊँ मंडल विकास निगम, 01 नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स, 01 हिमाचल से, 01 टनकपुर की, 01-01 लोहाघाट पुरुष एवं महिला, 01 गढ़वाल मंडल विकास निगम, 01-01 आर्मी महिला और पुरुष तथा 01-01 टीम जम्मू कश्मीर पुलिस की महिला और पुरुष तथा जम्मू कश्मीर क्याकिंग एसोसिएशन की 01 टीम प्रतिभाग करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान क्रॉसविंड सॉल्यूशन द्वारा कार्यक्रम स्थल में स्टाल लगाकर ड्रोन, ग्लाइडर, एयरक्राफ्ट, अनबैन्ड एरियल व्हीकल आदि को भी प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जम्मू कश्मीर क्याकिंग एसोसिएशन द्वारा ऐरो मॉडलिंग वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में आयोजन को लेकर विभिन्न तैयारियां के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी सी पाटिल, उपजिलाधिकारी सदर सौरव असवाल, सीओ विवेक कुटियाल, सहायक अभियंता सिंचाई भुवन पांडे आदि उपस्थित रहे।