सितारगंज नगर को वेस्टेज सामान से सजाने की चल रही कवायद,कैबिनेट मंत्री बहुगुणा आदर्श विधानसभा के साथ सुंदर स्वच्छ नगर बनाने की कार्ययोजना में कर रहे काम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट,सितारगंज।

सितारगंज(उत्तराखंड)- वेस्टेज कबाड़ के सामान को उपयोग में लाने व स्वच्छता का संदेश देने की उद्देश्य से सितारगंज नगर को सजाने की कार्य योजना पर इन दिनों काम चल रहा है। सितारगंज के विधायक व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा आदर्श विधानसभा और स्वच्छ व सुंदर नगर बनाने की कार्य योजना के तहत सितारगंज नगर पालिका के माध्यम से वेस्टीज सामान व कबाड़ के माध्यम से सुंदर कलाकृतियों को दक्ष आर्टिस्ट से बनवा नगर के मुख्य चौराहों,प्रमुख पार्कों,सार्वजनिक स्थलों,तहसील नवीन मंडी स्थल सहित विभिन्न स्थानों में वेस्टेज कबाड़ के सामान की कलाकृतियों को लगवा नगर को सुंदर बनाने की कार्य योजना पर कार्य कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

नगर पालिका सितारगंज परिसर में कार्य दाई संस्था के द्वारा पंकज आसिफ सहित अन्य कारीगरों के माध्यम से उत्तराखंड के कस्तूरी मृग,मोर,हिरण विभिन पुष्प कलाकृति, सोफा मेज सहित बेहद सुंदर कलाकृतियों का निर्माण कर रहे हैं। जिन्हें सितारगंज नगर के मुख्य चौराहा प्रमुख पार्कों नवीन मंडी स्थल तहसील सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

केंद्र सरकार की योजना के तहत सितारगंज नगर पालिका के माध्यम से कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के द्वारा वेस्टेज सामान को यूज में लाकर नगर को सुंदर स्वच्छ बनाने की बेहतर कार्य योजना बनाई गई है।वही वो दिन दूर नही जब वेस्टेज सामान से बनी कला कृतियां सितारगंज नगर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।साथ ही बेकार कबाड़ के सामान को यूज कर किस तरह नगर की खूबसूरती बड़ाई जा सकती है इस बात का भी बेहतर संदेश नगर की जनता को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य योजना के तहत सितारगंज नगर को नगर पालिका के माध्यम से कैबिनेट मंत्री बहुगुणा बेहतर सुंदर व स्वच्छता के खूबसूरत संदेश के साथ नगर की खूबसूरती बड़ाने की अपनी कार्य योजना में काम कर रहे है।कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के प्रयास जल्द धरातल पर उतार सितारगंज विधानसभा को आदर्श विधानसभा के साथ सितारगंज नगर को सुंदर स्वच्छ नगर बनाने की कार्य योजना को अमली जामा पहना रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles