उत्तराखंड पुलिस के द्वारा बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति” अभियान का टनकपुर में हुआ शुभारंभ, बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 3 में भिक्षा नही शिक्षा दो के स्लोगन के साथ आमजन को किया गया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भिक्षावृत्ति,कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने वालों के चिन्हीकरण व सत्यापन कर स्कूलों में दाखिला कराने हेतु चम्पावत पुलिस अगले 01 माह तक जनपद में चलाएगी ऑपरेशन मुक्ति” अभियान

अभियान के थीम वाक्य ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो के तहत गरीब बच्चो को शिक्षा से जोड़ने का काम करेगी चंपावत पुलिस

टनकपुर(चंपावत)- पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी, टनकपुर/नोडल अधिकारी “ऑपरेशन मुक्ति “के निर्देशन में एवं प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, बनबसा एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस के प्रचलित अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” का टनकपुर से शुक्रवार से शुभारंभ किया गया।मुहिम को सफल बनाए जाने हेतु पुलिस टीम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बॉस (बंगाली कॉलोनी) वार्ड नं0 – 03, टनकपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी, “ऑपरेशन मुक्ति “* की उपस्थिति में ग्रामीण महिला, पुरूष, बालक, बालिकाओं को एकत्रित कर “शिक्षा” के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्रचलित अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” की थीम “बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दो” स्लोगन के आधार पर जागरूक कर अभियान का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के छात्रों ने एरीज वेधशाला नैनीताल का किया शैक्षिक भ्रमण,छात्र छात्राओं ने खगोलीय दुनिया को बेहद करीब से जान शैक्षिक भ्रमण का उठाया लाभ

इस कार्यक्रम में A.HT.U टीम के प्रभारी एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने बताया की पूरे चम्पावत जनपद में भिक्षावृत्ति,कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने वालों निर्धन परिवार के बच्चो का चिन्हीकरण व सत्यापन कर उन्हे स्कूलों में दाखिला करा शिक्षा की मुक्त धारा से जोड़ने हेतु चम्पावत पुलिस अगले 01 माह तक जनपद में इस अभियान चलाएगी।जिसमे भिक्षा नही शिक्षा दो के थीम वाक्य के तहत विभिन्न बस्तियों में इस अभियान के तहत पहुंच निर्धन वर्ग के लोगों को जागरूक किया जायेगा।साथ ही शिक्षा से विमुख चिन्हित बच्चो का स्कूलों में प्रवेश करा उन्हे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन के उपरांत उनकी कमी जिले के लोगों को खलती रहेगी लम्बे समय तक,शोक संवेदना व्यक्त कर पूर्व विधायक को पूरे जिले ने दी श्रद्धांजलि

वही इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कोतवाली टनकपुर से वरिष्ठ उ0 नि0 बच्ची सिंह बिष्ट एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा इंचार्ज एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ,राजेंद्र भट्ट सहित अन्य पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles