लायंस क्लब खटीमा सेवा का वृक्षारोपण अभियान जारी,खटीमा के नवनिर्मित हाईवे सहित निजी स्कूल परिसर में फल व छायादार पौधो का किया रोपण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- हरेला पर्व से शुरू हुआ लायंस क्लब खटीमा सेवा का खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान जारी है। प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु इस अभियान को लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी के नेतृत्व में चलाते हुए संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने खटीमा के नवनिर्मित हाईवे व एक निजी स्कूल परिसर में फल व छायादार पौधों का रोपण किया।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी ने नैक मूल्यांकन में प्राप्त किया ‘बी ग्रेड’ - दीपावली पर्व पर क्षेत्र को मिली विशेष सौगात

सोमवार 24 जुलाई को सुबह क्षेत्र में निकली खटीमा सेवा की टीम ने अशोक,गुलमोहर,केरेटन,बेल और अमरूद के पौधे रोपे। लायंस क्लब सेवा की टीम ने विभिन्न प्रजातियों के 53 पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी ने इस मौके पर कहा कि पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है और पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं लिहाजा हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना बेहद आवश्यक है ।

प्रोग्राम चेयरमैन नीरज रस्तोगी ने कहा कि धरती पर पेड़ पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य का अस्तित्व भी संभव नहीं है यहां क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारूथी, सचिव लायन इंदर नाथ, प्रोग्राम चेयरमैन लायन नीरज रस्तोगी,लायन दिनेश सुनेजा, लायन नरिंदर सिंह गिल, लायन दलबीर सिंह सोहल,लायन मनोज कन्याल,लायन केसर पारूथी, लायन नीता उपाध्याय और तिलक उपाध्याय आदि रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page