रोडवेज के लोहाघाट डिपो की हालत बदहाल होने से परेशान हो रहे हैं यात्री।कई महत्वपूर्ण नगरों के लिए संचालित बसें हुई अवरुद्ध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- रोडवेज के लोहाघाट डिपो की स्थिति दिनों दिन बदतर होने का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। कुछ माह पूर्व तक उत्तराखंड में सर्वाधिक आमदनी देने वाला यह डिपो अब अवव्यस्था का शिकार हो गया है।

डिपो में 40 बसों के बेड़े के स्थान पर केवल 32 बसें चालू हालत में रह गई थी। उसमें भी आए दिनों 9 बसें चंपावत, लोहाघाट एवं टनकपुर वर्कशॉप में खड़ी हैं। बताया जा रहा है कि डिपो में कलपुर्जों का अकाल पड़ा हुआ है, जिसके कारण लोहाघाट से बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम, देहरादून, काशीपुर आदि स्थानों के लिए जाने वाली नियमित सेवाएं प्रभावित होने से यात्री बेहद परेशान हैं। आए दिनों जो बसें सड़क में चल रही हैं वह कभी भी मार्ग में चलते-चलते दगा दे जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

बसों का संचालन ठप पड़ने से स्वयं चालक एवं परिचालक भी परेशान हैं। विभिन्न स्थानों में जाने वाले यात्री स्टेशन से निराश होकर लौट रहे हैं। इस संबंध में रोडवेज के एमडी दीपक जैन का इस ओर ध्यान आकर्षित किए जाने पर उन्होंने शीघ्र बसों को ऑन रोड लाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी रोडवेज की मौजूदा व्यवस्था से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है की मॉडल जिले में रोडवेज जैसे महत्वपूर्ण विभाग में इस प्रकार की बदहाली से लोगों को हो रही कठिनाइयों के लिए अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र व्यवस्था में सुधार करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles