

टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर कोतवाली पुलिस को घरों से फोन चुराने वाले शातिर फोन चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने चोर सहित टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के घरों से चोरी किए गए फोनो को बरामद कर उक्त मामले का खुलासा किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर वंदना वर्मा ने घरों से फोन चोरी होने के मामलों का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि टनकपुर के वार्ड नंबर चार निवासी सबाब खां ने तहरीर देकर बताया कि उनके घर से अज्ञात चोर द्वारा अलग अलग कम्पनियों के पांच फोन चोर लिए गए है।जिस पर टनकपुर कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खुलासे हेतु टीम गठित की गई।पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के उपरांत टनकपुर रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास रेलवे पटरी के पास से अभियुक्त आकाश उप्र स्वर्गीय दिनेश (19 वर्षीय) को थाना औरंगाबाद जिला लखीमपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया।

वहीं आरोपी फोन चोर आकाश के पास से टनकपुर से पांच चोरी के फोन बरामद किए गए है।पुलिस अनुसार आरोपी युवक ने टनकपुर के अन्य घरों से भी फोन चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है।आरोपी फोन चोर के खिलाफ संबंधित चोरी की धाराओं के तहत पुलिस टीम ने चोरी के फोनो के साथ न्यायालय में पेश किया गया है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर के अनुसार आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।आरोपी अंतरराज्यीय फोन चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल टनकपुर चेतन सिंह रावत,मनिहार गोठ पुलिस चौकी प्रभारी तेज कुमार,हेड कांस्टेबल कमल कुमार,हेड कांस्टेबल विनोद यादव शामिल रहे।