खटीमा के प्रतिष्ठित सराफ पब्लिक स्कूल ने राज्य स्थापना रजत जयंती अवसर पर स्कूल से मुख्य चौक तक निकाली भव्य शोभा यात्रा,उत्तराखंड की संस्कृति को परिलक्षित करती बच्चो की खूबसूरत झांकियों ने सबका मन मोहा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – 09 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आए उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में खटीमा के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान सराफ पब्लिक स्कूल के द्वारा लोहियाहेड रोड स्थित स्कूल परिसर से खटीमा मुख्य चौक तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमे स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित उत्तराखंड की संस्कृति को परिलक्षित करती खूबसूरत झांकी शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड राज्य रजत स्थापना दिवस,बच्चो ने उत्तराखंड संस्कृति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमो में किया प्रतिभाग

इस अवसर पर शोभायात्रा से पहले छात्र छात्राओं द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के खूबसूरत संदेश वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को बेहतरीन तरीके से सराफ पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; थ्री पैरा रेजीमेंट स्पेशल फोर्स ने उत्साहपूर्वक मनाया शेलाटांग विजय दिवस,वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,

विद्यालय के निदेशक एवं प्रमुख अजय बंसल द्वारा सभी उपस्थित जनों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की कोटि-कोटि बधाई दी गई एवं छात्र छात्राओं को उत्तराखण्ड राज्य के अच्छे नागरिक बनकर राज्य को और भी सुन्दर और सुगम्य बनाने एवं विकास की नई उम्मीद बनने की शुभकामनाएं दी गई।

पूरे आयोजन का संचालन अत्यंत अनुशासित एवं सुसंगठित ढंग से किया गया। इस दौरान गणमान्य अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के निदेशक एवं प्रमुख अजय बंसल, कार्तिक चक्रवर्ती, मो० आमिर, दीपक भट्ट, प्रमोद सिंह नेगी,श्रीमती कलावती कापड़ी, श्रीमती रोहिनी बिष्ट,बाल कृष्ण थापा सहित समस्त वरिष्ट शिक्षक-शिक्षिकाएं, एडमिन स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; थ्री पैरा रेजीमेंट स्पेशल फोर्स ने उत्साहपूर्वक मनाया शेलाटांग विजय दिवस,वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles