प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनकपुर नगर पालिका के सामुदायिक भवन में खिरद्वारी के लाभार्थियों से बर्चुअल किया संवाद,प्रधानमंत्री टनकपुर सहित देश के विभिन्न लोगों से वर्चुवली रूप में किया संवाद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- प्रधानमंत्री जन-मन योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत सोमवार को नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने
विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित खीरद्वारी के लाभार्थियों से वर्चुवली संवाद किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा देश के विभिन्न लोगों से वर्चुवली संवाद कर उनको दी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह नगर पंचायत बनबसा के दौरे पर पहुंचे,संयुक्त सचिव सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न प्रस्तावित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा की सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति के ग्रामों के आर्थिक उत्थान हेतु प्रधानमंत्री जन-मन योजनान्तर्गत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मां पूर्णागिरी मेले के भैरव मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक,टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले श्रद्धालु ने तोड़ा दम,मुरादाबाद से टनकपुर मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन को आया था श्रद्धालु

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने खिरद्वारी के लाभार्थियों और सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी l उन्होंने बताया पीएम आवास योजना अंतर्गत खिरद्वारी के 08 परिवारों को पक्के मकान बनाये जाने के लिए पहली किश्त और 35 परिवारों को किचन किट वितरित की गई।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, एपीडी विमी जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामन्त, एसडीओ सिंचाई आरके यादव के अलावा तमाम विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग और खिरद्वारी के लाभार्थी मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  नशा तस्करों पर एएनटीएफ काकड़ा प्रहार,करीब 35 लाख रुपए की अवैध हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles