खटीमा(उधम सिंह नगर)- चम्पावत विधानसभा के विधायक कैलास गहतोड़ी के पीआरओ शत्रुघ्न कोठारी ने खटीमा के प्रयास हॉस्पिटल के खिलाफ खटीमा कोतवाली में तहरीर सोपी है।कोठारी ने प्रयास अस्पताल में अपने माता पिता के कोविड इलाज से सम्बंधित तमाम आरोप अस्पताल पर लगाते हुए खटीमा कोतवाली में तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है।जबकि प्रयास हॉस्पिटल के एमडी डॉ आरिफ खान का भी सम्बंधित आरोपों में बयान सामने आया है।
इस पूरे प्रकरण में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली में एक मामला सामने आया है।खटीमा कोतवाली में चम्पावत विधानसभा के विधायक कैलास गहतोड़ी के पीआरओ शत्रुघन कोठारी ने खटीमा कोतवाल नरेश चौहान को खटीमा के प्रयास हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर सौंप उनके माता पिता के कोविड इलाज में एक रात में चालीस हजार की दवाइयां लगाने,डॉक्टर द्वारा उनके माता पिता को आईसीयू में भर्ती किये जाने के बावजूद ना देखे जाने,साथ ही पिता की टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद उन्हें कोरोना पेसेंटो के साथ भर्ती किये जाने के गम्भीर आरोप लगाए है।साथ ही इस पूरे मामले में खटीमा कोतवाल से जांच कर हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वही कोतवाली खटीमा में तहरीर देने पहुँचे पीआरओ विधायक चम्पावत शत्रुघन कोठारी ने
मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 6 जनवरी को वह अपने माता पिता को इलाज हेतु खटीमा के प्रयास हॉस्पिटल लाए थे जहां पर उनके माता-पिता को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उनके पिता जहां कोरोना पॉजिटिव नहीं थे उसके बावजूद भी उनके पिता को कोविड वार्ड में अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जहां एक रात में 40000 की दवाइयां इलाज में लगाने की बात कही गई है साथ ही प्रयास हॉस्पिटल के एमडी आरिफ खान ने एक बार भी उनके माता-पिता को इस दौरान इलाज हेतु नहीं देखा।जिस से असंतुष्ट होकर वह सुबह अपने माता-पिता को हल्द्वानी सुशीला तिवारी डिस्चार्ज करा के इलाज हेतु ले गए। वहीं अब उनकी खटीमा पुलिस से मांग है कि इस पूरे मामले की जांच कर सम्बन्धित अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
जबकि इस पूरे प्रकरण में खटीमा प्रयास हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर आरिफ खान का भी बयान सामने आया है।डॉक्टर आरिफ खान के अनुसार 6 जनवरी को कोठारी जी अपने माता पिता के इलाज हेतु शाम 3 बजे के लगभग हॉस्पिटल में आए थे जहां पर उनका इलाज कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार शुरू कर दिया गया था। साथ ही सिटी स्कैन में दोनों के ही चेस्ट में स्पॉट आए थे जिसके आधार पर उनका इलाज किया गया जा रहा था। अगले दिन मॉर्निंग में दोनों पेशेंट की rt-pcr जांच की जानी थी। लेकिन उससे पहले ही किसी बात से असंतुष्ट होकर वह अपने माता पिता को नेक्स सेंटर के लिए डिस्चार्ज करा कर ले गए।
जबकि एक रात में 40,000 की दवाइयां कोविड पेशेंट को लगाने के आरोपों पर डॉ आरिफ ने कहा कि दोनों ही पेशेंट को इलाज दौरान जो दवाइया लगी है वह अपने आप मे काफी महंगी है।इसके साथ ही डॉक्टर ने खुद दोनों ही पेशेंट को रात में तीन से चार बार फिजिकली देखे जाने की बात कही है।जबकि शिकायत कर्ता के आरोपो के अनुसार डॉक्टर ने इलाज के दौरान उनके माता पिता को नही देखा था।इलाज के दौरान अस्पताल में तैनात सहायक डॉक्टर मौजूद होने की कोठारी द्वारा अपने बयानों व शिकायत में बात कही गई है।
फिलहाल इस प्रकरण में खटीमा पुलिस द्वारा शिकायत कर्ता शत्रुघ्न कोठारी की तहरीर को रिसीव कर लिया है।अब देखना होगा कि जांच में विधायक पीआरओ कोठारी के तहरीर के अनुसार लगाए आरोपो पर क्या क्या निकल कर सामने आता है।जबकि शिकायतकर्ता कोठारी पुलिस के अलावा मेडिकल काउंसिल सहित अन्य मंचो पर भी हॉस्पिटल की शिकायत करने की बात कह रहे है।