टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले की टनकपुर पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में एक बार फिर एक दुखद सड़क दुर्घटना सामने आई है। जिसमें एक 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई।शुक्रवार को टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के चिलियाघोल के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दस वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गयी l बालक अपने परिजनों और सम्बन्धियों के साथ माँ पूर्णागिरि की यात्रा पर जा रहा था,जहां रस्ते में चिलियागोल के नजदीक ये दर्दनाक हादसा हो गया।
दुर्घटना में घायल बच्चे को तत्काल टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ उमर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।आपको बता दे उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के पूरनपुर के तमाम लोग ट्रेक्टर ट्राली संग नाचते गाते माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहे थे, उन्हें सपने भी गुमान नहीं था कि काल का क्रूर साया उनकी खुशियों को मातम में बदल देगा, बताते है दस वर्षीय गौरव पुत्र घनश्याम भी पैदल ही डोले के साथ चल रहा था, पैदल चलते चलते थक जाने उसने ट्राली पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वो फिसलकर ट्राली की चपेट में आ गया l जिसे अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टर ने जांच के उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही हम आपको बता दें कि ठीक एक दिन पहले भी बस की चपेट में आने से यूपी के पास श्रद्धालुओ की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद लगातार दूसरे दिन भी सड़क दुर्घटना में एक मौत ने माहौल को गमगीन कर दिया है।