राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर खटीमा नगर में किया भव्य पथ संचलन,स्वयं सेवकों पर पथ संचलन के दौरान जामा मज्जिद के आगे राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने पुष्प वर्षा कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की पेश की बेहतरीन मिशाल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ के अवसर पर सैकड़ो की संख्या ने स्वयंसेवकों के द्वारा भव्य पथ संचलन किया गया। हिंदू नव वर्ष के आगमन पर हर वर्ष होने वाले पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा। खटीमा टनकपुर रोड जामा मस्जिद के सामने राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की सुंदर मिसाल पेश की।

इसके अलावा खटीमा के मुख्य चौक सहित विभिन्न स्थानों पर स्थानीय व्यापारियों राजनीतिक सामाजिक संगठन के लोगों ने पर संचालन कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

इससे पहले राणा प्रताप विद्यालय के सभागार मे भारत माता की वंदना के बाद मुख्य वक्ता राम उजागर विभाग संघ संचालक ने सभी को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी,साथ ही उन्होंने कहा की डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार द्वारा दिखाएं मार्ग पर हमें चलना चाहिए ।इसके साथ अपनी संस्कृति ,भाषा, संस्कार परंपराओं पर हमें गर्व करना चाहिए।हम सबको मिलकर यह प्रयास करना चाहिए की देश सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति करे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

उन्होंने कहा कि देश की उन्नति तभी हो सकती है जब हमारे अंदर देश प्रेम की भावना जाग्रत हो,सभी स्वयंसेवक श्रद्धा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। वर्तमान समय में पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जाना बहुत आवश्यक है, यदि इसी तरह निरंतर पर्यावरण दूषित होता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब दुनिया ही खत्म हो जाएगी। इसलिए हम सब का दायित्व है कि पर्यावरण स्वच्छ बनाएं और साथ ही स्वदेशी को अपनाया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

इसके साथ ही पथ संचलन राणा प्रताप के प्रांगण से प्रारंभ होते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा बड़े ही अनुशासित तरीके से पथ संचलन करते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गों पर संचलन किया गया। स्वयं सेवकों का राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के साथ साथ विभिन्न वर्गों के लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

इस दौरान रमेश अग्रवाल,महेश ओली , ललित जोशी,ऋषभ, घनश्याम अग्रवाल,दान सिंह रावत हरि नारायण अग्रवाल ,बसंत जोशी, त्रिलोक जोशी, के डी भट्ट ,हेमंत बसेरा, भगत सिंह बोहरा ,देव सिंह,नंदन सिंह खड़ायत,प्रभाकर ततरारी, पूरन जोशी,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page