बनबसा(चंपावत)- शोध छात्र दिगंबर सिंह को “कुमाऊँ का संस्कृत विषयक योगदान” विषय पर प्रोफेसर (डॉ.) आभा शर्मा (प्राचार्य) राजकीय महाविद्यालय बनबसा (चम्पावत) के निर्देशन में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा शोध उपाधि प्रदान की गई।शोध छात्र शोध पूर्ण होने पर डॉ आभा शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वही राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आभा शर्मा से मिली जानकारी अनुसार अभी तक
उनके निर्देशन में 14 शोधार्थी सफ़लता पूर्वक शोध उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।साथ ही उन्होंने शोधार्थी छात्र डॉ. दिगंबर सिंह के शोध पूर्ण होने पर खुशी का इजहार किया है।
वही बनबसा महाविद्यालय शिक्षक गणों द्वारा भी शोधार्थी छात्र व प्रोफेसर आभा शर्मा को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
हम आपको बता दे कि उच्च शिक्षा उत्थान हेतु पूर्ण समर्पण से कार्य किये जाने के लिए जहां डॉ आभा शर्मा को जाना जाता है।वही उनके बनबसा महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में भी महाविद्यालय के छात्र छात्राये शिक्षा के क्षेत्र नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहे है।