राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, चम्पावत में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,महान शिक्षाविद् व दार्शनिक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर किया गया स्मरण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी, (चम्पावत)– देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् व दार्शनिक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय अमोडी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा अपने – अपने अनुभव एवं विचारों को साझा किया गया। साथ ही शिक्षक दिवस की महत्ता के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

महाविद्यालय के प्राध्यापक संजय कुमार गंगवार ने अपने समस्त गुरूजनों का आभार प्रकट करते हुए छात्र/छात्राओं को जीवन पर्यन्त सीखने और भविष्य को संवारने के बारे में जागरुक किया। डॉ0 संजय कुमार ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने शिक्षकों का आदर करने व भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनने को प्रेरित किया। वही डॉ0 रंजना सिंह अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए गुरूजनों के महत्व एवं आशीर्वाद के विषय में उदाहरण प्रस्तुत किये। डॉ0 रेखा मेहता ने मॉ को प्रथम गुरू बताते हुए जीवन भर अपने माता पिता का सम्मान करने की बात की। प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने सभी गुरूजनों को नमन करते हुए शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला तथा आचार्य चाणक्य व चन्द्रगुप्त एवं एकलव्य के उदाहरण से छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया साथ ही स्वरचित कविता के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य एवं प्रोफेसर डॉ0 अजिता दीक्षित ने शिक्षक दिवस पर छात्र/छात्राओं को अपने विचारों से प्रेरित करते हुए महाविद्यालय के समस्त शिक्षक/कार्मिकों/विद्यार्थियों/पुरातन विद्यार्थियों की सराहना व प्रशंसा की तथा महाविद्यालय को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में देवेन्द्र सिंह नेगी, चांदनी बोहरा, आशा नेगी, भागीरथी, किरन भट्ट, मीरा बोहरा, मौसमी बोहरा, अंकिता बोहरा आदिन ने शिक्षक दिवस विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री अतुल कुमार मिश्र ने डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में हरीश चन्द्र जोशी, महेश कन्याल, दशरथ बोहरा, महेश लाल एवं दिनेश रावत ने सहयोग किया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page