चंपावत(उत्तराखंड)- सक्षम उत्तराखंड के प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी भ्रमण के दौरान संघ कार्यालय मे हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्यण लिए गए। एक दिवसीय प्रवास के दौरान उनके मार्गदर्शन व सानिध्य में स्थानीय संघ कार्यालय में जिला स्तरीय दायित्व धारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सक्षम जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह की अध्यक्षता व सक्षम जिला सचिव श्री बृजेश जोशी के संचालन में किया गया।
प्रांत सचिव ने सक्षम के विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिव्यांग मित्र योजना को सफल बनाने जिला स्तरीय संगठन को विधिवत मजबूत करने दिव्यांगों को सशक्तिकरण एवं पुनर्वास के लिए सक्षम दायित्व धारियों एवं कार्यकर्ताओं को आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए तत्परता से दिव्यांग सेवा में कार्य करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर श्री रतूड़ी जी ने चंपावत जिला मुख्यालय में एक सक्षम कार्यालय जिला कार्यकारिणी सहित प्रकोष्ठ एवं आयामों के गठन कर दायित्व देने की बात कही दिव्यांग मित्र योजना को बृहद रूप सफल बनानी की बात कही। सक्षम स्थापना दिवस को मनाने के लिए 18 जून का निर्णय लिया गया। स्थापना के अवसर पर एक विशाल रैली का आयोजन जिला मुख्यालय में निकाली जाएगी।
बैठक में उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष महेश पंत , राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला कार्यवाह शंकर जोशी, जिला कोषाध्यक्ष बालादत्त थ्वाल, प्रभात जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक राम व जिला युवा प्रमुख कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।