

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने 15 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप के निर्देशन में डिजिटल लाइब्रेरी पीएम श्री थारू राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व चार स्वर्ण, चार रजत व चार काँस्य पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम के समन्वयक निर्मल कुमार न्योलिया व उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान नाटक प्रतियोगिता के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपरोक्त मेडल जीते।उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नाटक प्रतिभा के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी में अपने नवाचारी आइडिया, विज्ञान पोस्टर मेकिंग आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।विद्यालय के विद्यार्थी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं। विज्ञान प्रदर्शनी के मार्गदर्शक शिक्षक डॉ बलवंत ऐरी व नाटक प्रतिभा का नेतृत्व सुरेश ओली व कु. वैष्णवी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक की धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वर्तमान समय औद्योगिकरण व नवीन तकनीकी का है इन तथ्यों पर विचार करते हुए विद्यालय में विज्ञान प्रयोगात्मक कार्य हेतु नवीन तकनीक व आधुनिक यंत्रों को उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, श्रीमती सरोज बोरा, चंदन बोरा, योगेश सोरारी व समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।