टनकपुर कोतवाली पुलिस को नेपाली सिगरेट तस्करी रोकथाम में मिली सफलता,लगभग तीन लाख की नेपाली खुकरी सिगरेट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

टनकपुर(चम्पावत)- टनकपुर कोतवाली क्षेत्र जहां नेपाल सीमा से लगा हुआ है वही नेपाल से नेपाली खुकरी सिगरेट की भारत मे बड़ी हुई डिमांड को देखते हुए सिगरेट तस्करी की वारदातें भी लगातार सामने आती रहती है।ऐसे ही सिगरेट तस्करी के मामले में टनकपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टनकपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को लगभग तीन लाख रुपये की प्रतिबंधित नेपाली सिगरेट खुकरी के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत : टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला जत्था,केएमवीएन प्रबंधन,जिला प्रशासन व सी एम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो ने किया यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन,पांच साल बाद उत्तराखंड से हुआ है मानसरोवर यात्रा का आगाज

टनकपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर टनकपुर ककराली गेट के पास से पिकप जीप से तीन लाख रुपये की नेपाली खुकरी सिगरेट बरामद की है। पुलिस ने तस्करी के लिए प्रयोग किए जा रहे पिकअप वाहन को भी सीज कर दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को टनकपुर के ककरालीगेट पर पिकअप यूके05सीए/0081 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से छह पेटी (150 डंडे) नेपाली सिगरेट खुकरी बरामद हुई। पुलिस ने सिगरेट तस्करी के आरोप में 54 वर्षीय नवीन सिंह बिष्ट पुत्र सन्तोष सिंह बिष्ट निवासी दुधौरी अमोड़ी, कोतवाली चम्पावत को गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल की अन्तराष्ट्रीय कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को मय बरामद माल व वाहन कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

पुलिस को आरोपी व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह तम्बाकू उत्पाद भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर नेपाली तस्करो से सस्ते दामों मे खरीदकर प्रतिबन्धित मार्ग/जंगलो के रास्ते से तस्करी कर लाकर टनकपूर, बनबसा आदि क्षेत्रों में उंचे दामों में बेचा जाता है।वही गौरतलब है कि टनकपुर कोतवाल जसवीर चौहान के नेतृत्व में टनकपुर पुलिस ने पूर्व में भी नेपाली सिगरेट तस्करी,चरस व स्मेक तस्करी के कई मामलों को पकड़ नशे के खिलाफ बड़ी चोट की है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles