खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने ‘भारत को जानो’ कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा के विद्यार्थियों ने आज हिंद पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ शाखा स्तरीय प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
पूर्व प्रांत में लगभग पचास हजार विद्यार्थियों ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ,उत्तराखण्ड के नगरों में स्वच्छता और बुनियादी ढाँचे को मिला नया आयाम

प्रथम चरण पूर्ण होने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का चयन फाइनल प्रतियोगिता हेतु हुआ, जिसमें डायनेस्टी गुरुकुल विद्यालय के दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
वहीं वरिष्ठ वर्ग में विद्यालय की टीम चौथे स्थान पर रही।

वरिष्ठ वर्ग में आयुष्मा धामी व हर्षिता ने विद्यालय से प्रतिभाग किया।
विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संतोष प्रयास में है, प्राप्ति में नहीं, पूर्ण प्रयास ही पूर्ण विजय है।अच्छी तैयारी व कठिन परिश्रम से ही आप अपने लक्ष्य के समक्ष पहुंच सकते हैं।उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे शिक्षक अशोक जोशी, मनीष चंद हेम गहतोड़ी को भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रान्त स्तरीय हिन्दी समूहगान में प्रथम स्थान प्राप्त कर फिर सर्वोच्चता की हासिल, संस्कृत समूहगान में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, नर सिंह कुंवर,श्रीमती कल्पना चंद, श्रीमती श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती व समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एक दिवसीय दौरे पर, गुरु नानक देव जी की जयंती पर मत्था टेक देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की करी कामना,गुरुनानक देव जी की धरती रीठा साहिब पहुंचने पर बताया स्वयं को सौभाग्यशाली
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles